जिंजर कांड के आरोपी को पुलिस ने अवैध शराब के मामले में पकड़ा, पत्नी ने थाने पहुंचकर खा लिया जहर

सामूहिक आत्महत्या

उज्जैन, अग्निपथ। कुछ साल पहले शहर में हुए बहुचर्चित जिंजर कांड में आरोपी रहे जूना सोमवारिया निवासी सिकन्दर को गुरुवार शाम पुलिस ने अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर लिया। जब सिकंदर की पत्नी को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने थाने पहुंचकर जहर खा लिया। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति डाबरी पीठा स्थित सुने कॉम्पलेक्स में अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर बेचने के लिए आने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना खाराकुआ पुलिस द्वारा पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई । पुलिस ने वहाँ बंद पड़ी दुकानों की आड़ में बैठे एक व्यक्ति को सफेद प्लास्टिक की केन के साथ देखा।

मौके पर घेराबंदी करआरोपी को हिरासत में लिया । पूछताछ में उसने अपना नाम सिकंदर पिता अब्दुल वहीद उम्र 38 साल निवासी मदीना कॉलोनी, जुना सोमवारिया थाना बताया। आरोपी के पास से मिली सफेद प्लास्टिक की केन चेक करने पर उसमें 05 लीटर सफेद मटमैला द्रव्य पदार्थ (हाथ भट्टी की कच्ची शराब) भरी पाई गई।

शराब को पुलिस बल द्वारा सूंघा व चखा गया, जिसमें से विषैली जैसी गंध आ रही थी एवं हाथ में रगडऩे पर जलन की अनुभूति हो रही थी। आरोपी सिकंदर के खिलाफ धारा 49-ए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

आरोपी की पत्नी बोली-पुलिस ने उसके पास शराब रखकर वीडियो बनाया

जिला अस्पताल में भर्ती आरोपी सिकंदर की पत्नी शबनम ने बताया कि उसका एक बेटा है और पति सिकंदर ने सभी गलत धंधे बंद कर दिए हैं। वह छत्रीचौक क्षेत्र में पर्स और बेल्ट बेचकर परिवार का पालन पोषण करता हैं। शबनम ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे झूठे केस में फंसाया है। पुलिस ने उसे बेवजह पकड़ा और क्षीरसागर एरिया में ले जाकर उसके पास अवैध शराब रखकर वीडियो बनाई।

Next Post

गुजरात से आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, हृदयाघात से अस्पताल में मौत

Fri Aug 22 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए गुजरात के एक दर्शनार्थी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें साथी चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मृतक का नाम चंदू पिता मेवाजी ठाकुर (50) निवासी ग्राम ताना जिला बनासकांठा है। साथी गणपत गिरी ने बताया कि 6 दोस्त महाकाल दर्शन के […]
मौत

Breaking News