27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व, चिंतामन में सुबह 5 बजे खुलेंगे पट, गर्भगृह में प्रवेश बंद

उज्जैन, अग्निपथ। गणेश चतुर्थी इस बार 27 अगस्त को आ रही है। उसी रोज से 10 दिन गणेश उत्सव शुरू होगा। उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन के लिए हजारों भक्त उमड़ेंगे।

चिंतामन गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश गुरु ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे मंदिर के पट खुल जाएंगे। इसके बाद भगवान का पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार कर पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद सिंदूर व वर्क का चोला चढ़ाया जाएगा। इसके पश्चात भगवान का आकर्षक शृंगार होगा।

रात 10 बजे तक निरतंर मंदिर में आम दर्शन होंगे। अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने गर्भगृह में प्रवेश बंद रखकर बाहर से ही दर्शन कराने का निर्णय लिया है। समिति के प्रबंधक लखन तिवारी ने बताया कि गणेश उत्सव की सभी तैयारियां है। मंदिर में 10 दिनों तक दर्शन के लिए उमडऩे वाले श्रद्धालुओं को पुजारी गणेश गुरु की ओर से मंच लगाकर लड्डू वितरित किए जाएंगे। मंदिर में फूलों की सजावट की जाएगी व रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी होगी।

शनिश्चरी अमावस्या पर भगवान शनिदेव का पूजन अभिषेक किया जाएगा

उज्जैन, अग्निपथ। शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर रामघाट स्थित श्री क्षिप्रेश्वर सिद्ध शनि मंदिर में भगवान शनिदेव का विशेष सिंगार किया जाएगा। हर रोज हजारों की संख्या में मंदिर पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते हैं इसलिए इस मंदिर की खासी मान्यता है।

मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिश्चरी अमावस्या पर श्री क्षिप्रेश्वर शनि सामाजिक कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री शनिदेव का आज शनिवार सुबह तेल से रुद्राभिषेक, पूजन, हवन किया जाएगा। मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद लगाई जा रही है जिसको ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा तैयारी कर ली गई है।

परंपरा अनुसार सभी श्रद्धालु शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद शनि मंदिर पर जाकर भगवान शनिदेव को काले तिल और सरसों का तेल अर्पित करते हैं। ऐसा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं शनिदेव पूरी कर देते हैं।

Next Post

दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 6 लाख के सोने के लॉकेट चोरी

Fri Aug 22 , 2025
रतलाम, अग्निपथ। रतलाम जिले के बड़ायला में गुरुवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। ग्राहक बनकर आए दो महिलाओं और एक पुरुष के गिरोह ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर करीब ₹6 लाख के सोने के 35 लॉकेट चुरा लिए। यह पूरी घटना दुकान […]

Breaking News