राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। तिरला पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राहगीरों से लूट और झपटमारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन, पर्स और नकदी बरामद की है।

यह मामला 31 जुलाई का है, जब फरियादी शीला बारोट अपने पति के साथ तिरला में खरीदारी कर रही थीं। उसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए थे। तिरला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

24 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों बदमाश उसी इलाके में एक बार फिर वारदात करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्योति पटेल ने एक टीम बनाई। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर रैहान अब्दुल कादरी और जमालुद्दीन खान, दोनों निवासी खैरवाजागीर, मनावर को पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने 25 दिन पहले की लूट की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक, छीना गया पर्स और नकदी जब्त की है। पुलिस उनसे अन्य अपराधों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ज्योति पटेल, सहायक उप निरीक्षक रामपाल तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकाम सिंह, संतोष, राकेश और आरक्षक अनार सिंह की अहम भूमिका रही।

Next Post

कार ने दो बाइक को एक साथ टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

Mon Aug 25 , 2025
महिला सहित तीन लोग घायल उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रामगढ़ के समीप नायरा पेट्रोल पंप के सामने सोमवार दोपहर 12 बजे कार ने लापरवाही पूर्वक दो बाइक सवार चार लोगों को एक साथ टक्कर मार दी। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला सहित […]

Breaking News