महिला सहित तीन लोग घायल
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रामगढ़ के समीप नायरा पेट्रोल पंप के सामने सोमवार दोपहर 12 बजे कार ने लापरवाही पूर्वक दो बाइक सवार चार लोगों को एक साथ टक्कर मार दी। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं।
एसआई महेंद्र पाल सिंह सेंगर ने बताया सोमवार दोपहर उन्हेल की तरफ से आ रही कार ने बाइक सवार इकबाल और मनीष को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की इस दौरान भाटपचलाना की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराया। जिससे दूसरी बाइक पर सवार सीमा बाई और मनीष नामक व्यक्ति भी घायल हो गया।
इन दोनों को उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस बाइक पर इकबाल बैठा था वह कार की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। टक्कर से कार भी क्षतिग्रस्त हुई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार हुई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने कार चालक को पकडऩे की कोशिश लेकिन वह भाग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने इकबाल को मृत घोषित कर दिया। दिनेश को ज्यादा चोंट नहीं आई है। पुलिस ने इकबाल का शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार क्रमांक एमपी 13 जेडबी 3952 को जब्त कर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
