विद्युत विभाग में नहीं मिले अधिकारी, किसानों ने कुत्ते को ज्ञापन सौंपा

धार, अग्निपथ। धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसई गांव में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जब ज्ञापन देने के लिए कोई अधिकारी नहीं मिला, तो नाराज किसानों ने कार्यालय के बाहर घूम रहे एक कुत्ते को ज्ञापन सौंप दिया

अनोखा विरोध: अधिकारी नहीं तो कुत्ते से काम

भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान अपनी कई समस्याओं को लेकर मंगलवार को विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे थे। उनकी मांगों में ओवरलोड ट्रांसफार्मर बदलना, बिजली के तारों को ठीक करना, सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना, और चेन ब्लॉक उपलब्ध कराना शामिल था।

संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही सुपरवाइजर को ज्ञापन देने की सूचना दे दी थी। इसके बावजूद, कोई भी बड़ा अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। इसी बात से गुस्सा होकर, किसानों ने अपना विरोध जताते हुए कुत्ते को ज्ञापन यह कदम उठाया।

अधिकारियों का जवाब

इस घटना पर विभाग के सुपरवाइजर पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि उन्हें किसानों के आने की जानकारी थी, लेकिन मीटिंग में होने के कारण वे समय पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास दो जगहों का अतिरिक्त प्रभार है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।

इस प्रदर्शन में सुनील पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, नानालाल पाटीदार, रमेश चंद्र बोलावाला, संतोष चौधरी, मुन्नालाल चौधरी, और अन्य कई किसान मौजूद थे।

Next Post

पोहा फैक्ट्री में महिला श्रमिक मशीन की चपेट में आई, मौके पर दम तोड़ा

Tue Aug 26 , 2025
मशीन में फंसे कपड़े, सिर के बाल उखड़े, मालिक ताला लगाकर फरार उज्जैन, अग्निपथ। थाना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित उद्योगपुरी में संचालितपोहा फेक्ट्री में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां महिला श्रमिक की पोहा क्लस्टर मशीन में दबने से मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि महिला […]

Breaking News