पोहा फैक्ट्री में महिला श्रमिक मशीन की चपेट में आई, मौके पर दम तोड़ा

मशीन में फंसे कपड़े, सिर के बाल उखड़े, मालिक ताला लगाकर फरार

उज्जैन, अग्निपथ। थाना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित उद्योगपुरी में संचालितपोहा फेक्ट्री में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां महिला श्रमिक की पोहा क्लस्टर मशीन में दबने से मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि महिला कपड़े सहित मशीन में फंस गई और उसके सिर के बाल तक उखड़ गए।। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला चिकित्सालय में रखवाया। पुलिस ने बताया ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी की डायमंड पोहा फैक्टरी में रुबीना बबलू शाह उम्र 40 वर्ष श्रमिक के तौर पर काम करती थी। मंगलवार दोपहर वो मशीन में कच्चा माल डाल रही थी इसी दौरान महिला के कपड़े मशीन में फंस गए और कपड़ों के साथ महिला भी मशीन के भीतर खींची चली गई।

महिला के कपड़े मशीन के बेल्ट में फंसने के कारण फट गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला के बाल मशीन में उलझकर सिर से अलग हो गए। घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। फैक्ट्री में मौजूद अन्य लोग महिला को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की।

पोहा फैक्टरी के मालिक तुलसी नगर का रहने वाला मयंक जैन है। हादसे के बाद मालिक फैक्टरी पर ताला लगाकर भाग गया है।बताया जा रहा है फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा के उपकरण मौजूद नहीं है। हालांकि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Next Post

नमकमंडी क्षेत्र में जैन साध्वी से छेड़छाड़ की घटना

Tue Aug 26 , 2025
वीडियो में कैद हुई वारदात, समाज में आक्रोश-थाने पर शिकायत- संदिग्ध हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुआ थाना क्षेत्र स्थित नमकमंडी क्षेत्र में जैन साध्वी से अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ और बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समाजजनों में काफी आक्रोश […]

Breaking News