महाकालेश्वर मंदिर के बाहर व्यापारियों के बीच मारपीट

दो घटनाओं में 8 लोग घायल

दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर मंगलवार रात करीब 10 बजे होटल संचालक और चूड़ी व्यापारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया मंदिर के बाहर योगेयश उर्फ चिंटू प्रजापति चूडी की दुकान लगाता है। महाकाल घाटी पर होटल संचालित करने वाले अक्की और उसके भाई राहुल परिहार मंगलवार दोपहर योगेश की दुकान पर पहुंचे और विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी। दोनों भाइयों ने लोहे के पाइप से योगेश पर हमला कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सडक़ पर मौजूद थी। विवाद और मारपीट होने पर लोग सहम गए और भगदड़ जैसे हालात बन गए।

मारपीट कर योगेश को घायल कर दोनों भाई भाग गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि योगेश का भाई प्रकाश अक्की और राहुल की होटल में काम करता है। मंगलवार सुबह प्रकाश काम पर देरी से पहुंचा था तो अक्की और राहुल ने उसे गाली-गलौजल कर मारपीट की थी। पता चलने पर प्रकाश का भाई योगेश समझाने गया था और उसे बचाकर ले आया था। इसके बाद होटल संचालक दोनों भाई उसकी दुकान पर पहुंचे और दोबारा मारपीट की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कलाली पर विवाद में तीन लोगों ने युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला किया

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड़ की कलाली पर मंगलवार रात 8 बजे शराब की दुकान पर पहुंचे दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। एक पक्ष के युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने प्राणघातक हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया निजातपुरा का रहने वाला प्रहलाद पिता अमरनाथ उम्र 30 वर्ष मंगलवार रात शराब लेने के लिए कलाली पर गया था। इसी दौरान उसका विवाद गौरव मराठा निवासी गांधी नगर से हो गया। गौरव शराब के नशे में था उसने अपने अन्य साथियों को बुलाया और प्रहलाद से गाली गलोज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया।

प्रहलाद गंभीर घायल होकर बेसूध हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी गौरव मराठा को गिरफ्तार कर लिया उसके अन्य साथियों की पुलिस को तलाश है।

Next Post

उज्जैन गणेश चतुर्थी: 3 रूप में सजे चिंतामन गणेश, 1 लाख लड्डुओं का भोग

Wed Aug 27 , 2025
चतुर्थी पर दर्शन के लिए उमड़े हजारों श्रद्धालु, बाहर से हुए दर्शन उज्जैन, अग्निपथ। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को प्रसिद्ध चिंतामन गणेश ने 3 रूपों में सजकर दर्शन दिए। भगवान का सुबह 5 बजे पट खुलने के बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद आकर्षक शृंगार हुआ […]
उज्जैन गणेश चतुर्थी: चिंतामन गणेश

Breaking News