शाजापुर, अग्निपथ। एटीएम से पैसे निकालने गए एक युवक को बातों में उलझाकर दो बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदला और स्वाईप मशीन से युवक के खाते से 45 हजार रू. निकाल लिए। जब युवक को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी और बदमाश कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे सतगांव निवासी अखिलेश पाटीदार शहर के टंकी चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अपने खाते से 2 हजार रू. निकालने पहुंचा था। उसी समय दो अन्य युवक भी एटीएम में जा पहुंचे और कहा कि आप जल्दी करो। हमें भी पैसे निकालना है। इसके बाद अखिलेश ने पैसे निकाले और अपना एटीएम निकाला तो एक बदमाश ने उससे कहा कि आपका खाता क्लोज नहीं हुआ है। आप दोबारा एटीएम लगाकर इसे क्लोज करो। तब हमारा पैसा निकलेगा।
इस पर जब अखिलेश ने अपना एटीएम दोबरा मशीन में डाला तो वह कनेक्ट नहीं हुआ। इस पर दोनों ने अखिलेश को बातों में उलझाया और एटीएम बदल दिया। अखिलेश को उस समय शंका हुई जब दोनो युवक पैसे निकाले बिना एटीएम से बाहर निकल गए। इसके बाद दोनो स्वीफ्ट कार में सवार होकर वहां से निकल गए।
इस पर फरियादी अखिलेश तुरंत बैंक में गया और बैंक अधिकारियों से खाता बंद करने को कहा। जब बैंक अधिकारी ने देखा तो उसके खाते से पैसे निकल रहे थे। अखिलेश ने बताया कि उनके पास स्वाईप मशीन थी जिसकी सहायता से उन्होंने उसके खाते से 45 हजार रू. की राशि निकाल ली। अखिलेश ने बताया कि उसके खाते में अब 3 हजार रू. ही बचे हैं। अखिलेश ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
फरियादी अखिलेश पाटीदार के साथ हुई वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दो बदमाश अखिलेश से बात कर रहे हैं। इनमें से एक युवक के पास एटीएम है और दूसरा अखिलेश को बातों में उलझा रहा है। अखिलेश ने कोतवाली थाने में शिकायत की। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि फरियादी ने शिकायती आवेदन दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
