स्कूल परिसर में घुसा बारिश का पानी, मच रहा कीचड़

शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम सांपखेड़ा के शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़। कक्षा 1 से 8 तक के 149 बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जो स्कूल पहुंचते ही घायल हो गए। क्योंकि स्कूल पसिर में इतना कीचड़ पसरा हुआ है कि बच्चों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।

बारिश के बाद स्कूल परिसर और पहुंच मार्ग पर कीचड़ होने कई विद्यार्थी फिसलकर गिर चुके हैं। इससे उनके कपड़े खराब हो गए हैं। छात्र जाहिद और शादाब ने बताया कि स्कूल परिसर में चलना मुश्किल हो गया है। उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक जगदीशचंद्र बामनिया ने बताया कि बुधवार को हुई बारिश के कारण पास में चल रहे सडक़ निर्माण की मिट्टी स्कूल परिसर में जमा हो गई। बच्चे हैंडपंप से हाथ-पैर धोकर कक्षाओं में बैठ रहे हैं। अभिभावकों ने भी इस स्थिति पर विरोध जताया है।

इनका कहना

शिकायत मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। स्कूल परिसर से कीचड़ हटाने और रास्ता साफ कराने के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में इस तरह की समस्या न हो, इसके लिए स्थायी समाधान की योजना बनाई जा रही है।
– अनुराग पांडे, डीपीसी

Next Post

बीमारी से परेशान होकर पुलिसकर्मी ने दी जान

Thu Aug 28 , 2025
सुसाइड नोट में बच्चों से मांगी माफी, नौकरी पर पड़ रहा था रोग का असर धार, अग्निपथ। धार के गंधवानी पुलिस क्वार्टर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 45 वर्षीय सिपाही दिनेश भवंदिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वे लंबे समय से बवासीर की गंभीर बीमारी से […]

Breaking News