किसानों और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस का पैदल मार्च

कांग्रेस का पैदल मार्च

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से कलेक्टरेट तक पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाते हुए कलेक्टरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण, किसानों को कम बीमा राशि और खाद की कमी जैसे मुद्दों को उठाया।

ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की कि राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण से जुड़ी एक अधिसूचना को तुरंत वापस ले। राजीव गुजराती ने बताया कि 8 मार्च 2019 को राज्य सरकार ने अध्यादेश लाकर ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था, जो अभी भी प्रभावी है। उनका आरोप है कि सरकार की अधिसूचना खुद कानून के विपरीत है, जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है।

किसानों की समस्याओं का जिक्र

कांग्रेस ने किसानों की ज्वलंतशील समस्याओं का भी जिक्र किया। ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को मिली बीमा राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, क्योंकि कई किसानों को केवल 100 या 200 रुपये ही मिले हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में तो बीमा राशि आई ही नहीं है। पार्टी ने मांग की कि बीमा राशि का फिर से मूल्यांकन कर किसानों को पूरी राशि का भुगतान किया जाए।

ज्ञापन में डीएपी और यूरिया खाद की भारी कमी का मुद्दा भी उठाया गया। बताया गया कि किसान दिन-दिन भर खाद वितरण केंद्रों पर खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। इस कारण वे मजबूरन कालाबाजारी से खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा, अल्पवर्षा और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का त्वरित सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग भी की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रभारी श्रीमती जयश्री हरिकिरण, प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र पटेल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, और सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हरपाल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

सिंहस्थ 2028: किसानों की जमीन पर स्थायी निर्माण क्यों, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सरकार से पूछा है यह सवाल

Thu Aug 28 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में सिंहस्थ के लिए लैंड पूलिंग का मुद्दा अब दिल्ली तक पहुँच गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस मामले में भारतीय किसान संघ की शिकायत पर जानकारी ली है। गृह मंत्री शाह […]

Breaking News