किसान मोर्चा ने सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

पोलायकला , अग्निपथ। भारतीय किसान संघ ने फसल बीमा और पीले मोजिक के मुद्दे पर सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ के बैनर तले एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने रामदेव मंदिर बस स्टैंड, पोलायकला से एक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस रैली का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया, तहसील अध्यक्ष रमेश परमार, कंवरलाल परमार, दिलीप दांगी, और सूरज सिंह दांगी ने किया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार शिल्पा सिंह को सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया के साथ एक दर्जन से अधिक गाँवों के किसान अपने हाथों में पीले मोजेक से प्रभावित सोयाबीन लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और वहाँ “किसान एकता जिंदाबाद” के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया और तहसील अध्यक्ष रमेश परमार ने बताया कि पोलायकला तहसील के कई किसान रबी 2023 और खरीफ 2024-25 के फसल बीमा से वंचित हैं। उन्होंने सैटेलाइट के बजाय पटवारी और बीमा कंपनी द्वारा खेत के आधार पर सर्वे की मांग की।

किसानों ने बढ़े हुए बिजली बिलों और सोयाबीन में लगे पीले मोजेक का तत्काल सर्वे कराने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि सरकार केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन भारतीय किसान संघ लगातार अपनी मांग उठा रहा है, फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बीमा कंपनी ने किसानों को दो सौ से एक हजार रुपये तक का बीमा देकर धोखा दिया है, जो प्रीमियम राशि से भी कम है।

कई गांवों में तो अभी तक बीमा राशि भी नहीं मिली है, जिससे किसानों में भारी असंतोष है। अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो किसान सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Next Post

Fri Aug 29 , 2025
15 दिन में 3 बार चोर ले गए 300 से ज्यादा मीटर, रोबोट फ्यूज और कट आउट शाजापुर, अग्निपथ। नगर के बिजली कंपनी में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। एमपीईबी में पदस्थ जेई रामेश्वर प्रसाद अहिरवार ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे करीब कोतवाली थाने में रिपोर्ट […]
उज्जैन पुलिस फाइल

Breaking News