15 दिन में 3 बार चोर ले गए 300 से ज्यादा मीटर, रोबोट फ्यूज और कट आउट
शाजापुर, अग्निपथ। नगर के बिजली कंपनी में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। एमपीईबी में पदस्थ जेई रामेश्वर प्रसाद अहिरवार ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे करीब कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहली चोरी 14-15 अगस्त की रात को हुई। अज्ञात बदमाशों ने स्टोर रूम का ताला तोडक़र करीब 100 मीटर, 20-25 रोबोट फ्यूज और 30-40 कट आउट चुरा लिए। दूसरी वारदात 24 अगस्त की रात को हुई। चोर कार्यालय की पिछली जाली काटकर अंदर घुसे और 100 से अधिक थ्री फेस मीटर लेकर फरार हो गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।
फुटेज में तीन बदमाश चोरी का सामान ले जाते दिखाई दिए। तीसरी चोरी बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हुई। इस बार चोर 100 से 120 मीटर चुराकर ले गए।
जेई रामेश्वर ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर नए मीटर लगाता है। पुराने मीटरों को स्टोर रूम में रखा जाता है। 15 अगस्त को जब वे कार्यालय पहुंचे तो स्टोर रूम का ताला टूटा मिला। स्टाफ से पूछताछ की गई लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी। चोरी गए मीटरों की कीमत का पता लगाने के लिए कार्यालय से बिल तलाश कर अलग से पेश किया जाएगा।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपीईबी मैं पदस्थ जेई रामेश्वर अहिरवार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अज्ञात चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा तलाशी जा रहे हैं एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर चोरों को ढूंढा जा रहा है। आगे मामले में जांच जारी है।
