आस्ट्रेलिया में योग शिक्षक की 2 लाख रुपए महीने की नौकरी छोड़ संत बने

उज्जैन के उदासीन अखाड़े में आए युवा महंत सत्यानंद; अग्निपथ से चर्चा में कहा धर्म प्रचार के लिए ये मार्ग चुना

उज्जैन, अग्निपथ। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में 3 साल के लिए योग प्रशिक्षक के रूप में सवा दो लाख रुपए प्रति माह की नौकरी का ऑफर ठुकरा कर अपने जीवन को धर्म व अध्यात्म के लिए समर्पित कर संत बन गए। यह कहानी है उज्जैन के रामघाट मार्ग पर स्थित बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत सत्यानंद महाराज की। वे अखाड़े में नए महंत के रूप में यहां आए है।

दैनिक अग्निपथ के संवाददाता नीलेश शर्मा ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें वियतनाम से भी नौकरी का ऑफर आया था। लेकिन उन्होंने धर्म के प्रचार के लिए यह रास्ता चुना। वे बहुत कम उम्र में ही अपना घर-परिवार सब कुछ छोडक़र संत बन गए। बिहार के सुपौल में जन्म हुआ। बचपन से ही आपको धर्म के प्रति रूचि रही।

27 साल की उम्र में महंत बन गए। आप उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार से राजनीति शास्त्र में स्नातक व योग में एमए की पढ़ाई कर चुके हैं। माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

अखाड़े में युवा को योग संस्कृत और अध्यात्म पढ़ा रहे

महंत सत्यानंद उज्जैन में अखाड़े में रहकर युवाओं और साधकों को योग, संस्कृत और अध्यात्म का पाठ पढ़ा रहे हैं। साल 2019 में गुरु से दीक्षा लेने के बाद 2020 में बिहार की धर्म नगरी गया जी में अखाड़े के महंत रहे। फिर हरिद्वार कुंभ मेले में प्रबंधन संभाला। इसके बाद काशी में महंत रहने के बाद अब उज्जैन में है।

Next Post

अब पेयजल संकट खत्म...गंभीर डेम में 1410 एफसीएफटी पानी आया

Sat Aug 30 , 2025
आज रात तक डेम के गेट खोले जाने की संभावना बन रही उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में इस वर्ष बारिश कम होने के कारण पेजयजल संकट पैदा हो गया था। गंभीर डेम के केवल केचमेंट एरिये में ही पानी शेष बचा था जोकि 100 एफसीएफटी के करीब था। पेयजल सप्लाई के […]
गंभीर डेम

Breaking News