सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राठौर सेवा से बर्खास्त

सेवा से बर्खास्त

धार, अग्निपथ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, धार ने अमझेरा शाखा के तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक यशवंतसिंह राठौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बैंक प्रबंधन ने यह कार्रवाई एक विस्तृत विभागीय जांच के बाद की, जिसमें उन पर गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोप प्रमाणित पाए गए।

बैंक द्वारा वर्ष 2022-23 में शुरू की गई जाँच में सामने आया कि श्री राठौर ने बिना अनुमति के अपना निवास मुख्यालय से बाहर स्थानांतरित कर लिया था। इसके अलावा, उन्होंने बैंक मुख्यालय में कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया और अप्रमाणित व्यक्तियों के साथ मिलकर बैंकिंग कार्यों को प्रभावित किया। उन्होंने कर्मचारी संघ के नाम का दुरुपयोग भी किया।

इसलिए सेवा से बर्खास्त

जांच रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि राठौर ने अमझेरा शाखा में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की जानकारी समय पर उच्च प्रबंधन को नहीं दी और न ही उन्हें दिए गए लक्ष्य पूरे किए। साथ ही, बैंकिंग कार्यों में पारदर्शिता और नियमों के पालन में भी गंभीर लापरवाही बरती। इसलिए सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

बैंक प्रबंधन ने सेवा नियमावली के नियम 47.1.24 के तहत उन्हें दोषी मानते हुए यह फैसला लिया। आदेश के अनुसार, उन्हें केवल निलंबन अवधि के वैधानिक भत्ते ही दिए जाएँगे। बैंक प्रबंधन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पारदर्शी और विश्वसनीय सेवाएँ बनाए रखने के लिए भविष्य में भी नियम विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।

Next Post

नलखेड़ा के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी: मंत्री विजयवर्गीय

Sun Aug 31 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। हम सब मिलकर नलखेड़ा को नंबर वन बनाएंगे। यह बात नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष अंतिम […]

Breaking News