नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। हम सब मिलकर नलखेड़ा को नंबर वन बनाएंगे। यह बात नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष अंतिम सोनी द्वारा रखी गई सभी माँगें मंजूर की जाएँगी।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि नलखेड़ा के लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके यहाँ माँ बगलामुखी विराजमान हैं, जहाँ देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने घोषणा की कि माँ बगलामुखी लोक बनाने के लिए बजट में पहली किस्त के रूप में पच्चीस करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस लोक के निर्माण से श्रद्धालुओं के ठहरने और दर्शन करने की बेहतर व्यवस्था होगी। इसके साथ ही, नगर को सुंदर बनाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटें और अन्य काम भी किए जाएँगे।
मंत्री ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नागरिकों की भागीदारी को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा, तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा।
विश्वगुरु बनता भारत और अन्य देशों की नाराजगी
विजयवर्गीय ने कहा कि आज भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत द्वारा किए जा रहे विकास को देखकर अन्य देश ईर्ष्या कर रहे हैं और अंदर ही अंदर भारत से नफरत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर उसे धूल चटा रही है।
कार्यक्रम और उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम को राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर और क्षेत्रीय विधायक भेरूसिंह परिहार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती और माँ बगलामुखी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। नगर परिषद अध्यक्ष अंतिम विजय सोनी ने स्वागत भाषण दिया और मंत्री को नगर के विकास के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंच पर प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पूर्व विधायकगण बद्रीलाल सोनी, फूलचंद वेदिया, मुरलीधर पाटीदार, राणा विक्रमसिंह सहित कई भाजपा नेता और पार्षदगण मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सर्वेश यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विजयवर्गीय ने किए माँ बगलामुखी के दर्शन
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार देर शाम विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद रोडमल नागर भी मौजूद थे।
जगह-जगह हुआ मंत्री का स्वागत
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। नगर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए थे। इस दौरान, मंत्री विजयवर्गीय भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटीदार के निवास पर भी पहुँचे, जहाँ उनके परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
