पड़ोसी किशोर ने बालक का सिर फोडक़र जंगल में फेंका

आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया

बड़ोद, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम कंकडेल से शनिवार शाम लापता सात वर्षीय बालक को पुलिस ने गंभीर अवस्था में ढूंढ निकाला। उसे पड़ोस में रहने वाले ही एक 17 वर्षीय किशोर ने सिर पर पत्थर मारकर जंगल के बीच झाडिय़ों में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम कंकड़ेल निवासी सात वर्षीय बालक शनिवार शाम 6 बजे घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। बालक के नहीं मिलने पर बड़ोद पुलिस थाने पहुंचे ओर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि बालक को आखिरी बार गांव के 17 वर्षीय किशोर के साथ देखा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने गुमराह किया। लेकिन बाद में पुलिस के सामने उसने कबूल लिया कि उसने बालक के सिर पर पत्थर मारकर उसे जंगल में झाडिय़ों में फेंक दिया था।

इस पर पुलिस ने शनिवार रात जंगल में बालक की खोजबीन की, किंतु रात के अंधेरे में उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह फिर तलाश शुरू की तो बालक गांव के जंगल में झाडियों के बीच अद्र्धनग्न हालत में खून से लथपथ बेहोश मिला। गंभीर घायल बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोद लेकर आए। जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल आगर मालवा के लिए रैफर कर दिया किंतु बालक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे इंदौर एमव्हाय अस्पताल रैफर कर दिया। जहां बालक का उपचार जारी है। बालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

मकान जमींदोज करने की मांग की

ग्राम कंकड़ेल के सर्वधर्म समाज के लोगों ने इस मामले में तहसीलदार भंवरसिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रशासन से मांग की है कि अनैतिक कार्य और जानलेवा हमला करने वाले आरोपी का मकान जमींदोज कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
टीआई केके तिवारी के अनुसार नाबालिग के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य धाराएं ओर जोडेगी।

डेढ़ माह में दूसरी घटना

बड़ोद थाना क्षेत्र में महज डेढ़ माह में यह दूसरी घटना है। जिसमें एक नाबालिक ने दूसरे नाबालिक के साथ ऐसा घृणित कार्य किया है। 18 जुलाई 2025 को बड़ोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़बेली में भी एक 14 वर्षीय नाबालिग ने दूसरे 9 वर्षीय नाबालिग के साथ अनैतिक कार्य करने के उपरांत गला घोटकर उसे मार डाला और बोरे में भरकर फेक दिया था।

Next Post

मंत्री की फटकार के 3 घंटे बाद लगा नया ट्रांसफार्मर

Sun Aug 31 , 2025
रात 1 बजे क्षेत्र में हुई बिजली आपूर्ति बहाल शाजापुर, अग्निपथ। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के फटकार के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी शनिवार रात 8 बजे शाजापुर से नया ट्रांसफॉर्मर लेकर पहुंचे। कीचड़ की वजह से कर्मचारियों को पुराना ट्रांसफार्मर उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 9.30 से […]

Breaking News