उज्जैन, अग्निपथ। शहर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले महिला-पुरुष ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनके खातों से कुल 88,000 निकाल लिए। पहली घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी हुई, जबकि दूसरी घटना में एक महिला शिकार बनी। दोनों मामलों में चिमनगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है।
चिमनगंज मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर 28 अगस्त को संजय नगर निवासी 65 वर्षीय छगनलाल पिता नानूराम राठौर अपने नए एटीएम कार्ड को चालू करने व पैसे निकालने गए थे। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उन्हें झांसा दिया कि एक मशीन खराब है और दूसरी का इस्तेमाल करने को कहा।
छगनलाल को नया एटीएम कार्ड होने के कारण पिन डालने में परेशानी हो रही थी, जिसका फायदा उठाकर उस उन्होंने मदद के बहाने उनका पिन देख लिया। बातों में उलझाकर, चालाकी से छगनलाल का एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद, छगनलाल के मोबाइल पर 10,000 रुपए के पाँच मैसेज आए, जिसमें कुल 50,000 निकालने की जानकारी थी।
उन्हें संदेह हुआ और जब उन्होंने एटीएम कार्ड देखा तो वह उनके नाम का नहीं, बल्कि सीताराम नाम के किसी व्यक्ति का था। उन्होंने तुरंत चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। छगनलाल ने बताया कि उन्होंने यह पैसा अपने बच्चों की शादी के लिए जमा किया था।
महिला के साथ भी हुई धोखाधड़ी
इसी एटीएम बूथ पर, बदमाश ने उमा राठौर नाम की एक महिला को भी निशाना बनाया। उनका बच्चा अस्पताल में भर्ती था और वह पैसे निकालने गई थीं। वहां खड़े युवक ने उन्हें बताया कि मशीन खराब है। जब महिला ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो बदमाश ने उनका पिन देख लिया और मदद का नाटक करते हुए एटीएम कार्ड बदल दिया।
महिला जब अस्पताल पहुंची तो उनके खाते से 38 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। उन्होंने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई। दोनों घटनाओं के बाद, पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक ही बदमाश दोनों वारदातों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है।
