शराब पीकर हंगामा कर रहा था युवक; पड़ोसी युवकों ने गला रेतकर की हत्या

संजय नगर के समीप शांति नगर मैन रोड पर हुई वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर मैन रोड़ पर दो युवकों ने एक युवक चाकू से गला काट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लहू लुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि गोलू पिता रामचंद्र पवारिया निवासी संजय नगर की मौत हुई है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक गोलू शराब के नशे में सुबह से गाली-गलौज कर हंगामा कर रहा था। उसे मोहल्ले वालों ने समझाया भी लेकिन वह शराब के नशे में धुत्त था किसी की बात नहीं सुन रहा था। दोपहर 4 बजे उसने पड़ोस में रहने वाले सागर और संतोष को भी गालियां दी। इसी बात को लेकर सागर और संतोष ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट के दौरान ही दोनों ने गोलू पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने गोलू की गर्दन पर चाकू से वार कर उसका गला काट दिया। लहूलुहान हालत में वह सडक़ पर तड़पता पड़ा रहा और आरोपी घटना के बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस बुलाकर गंभीर घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में गोलू की मौत हो गई।

जिला अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवा दिया।

एंबुलेंस में घायल अवस्था में गोलू के साथ उसकी मां शांति बाई भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने अभी मां के बयान नहीं लिए हैं। वारदात का कारण फिलहाल सिर्फ इतना ही सामने आया है कि गोलू शराब पीकर मोहल्ले में गाली गलौज कर रहा था इसी कारण पडोस के रहने वाले सागर और संतोष ने उसकी हत्या कर दी। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवा दिया।

नीलगंगा मल्टी में चाकूबाजी, चाचा-भतीजे को पीटा

नील गंगा थाना क्षेत्र स्थित राजीव रतन कॉलोनी की मल्टी में सोमवार रात चाचा भतीजे को पड़ोसियों ने चाकू डंडे लाठी और पाइप से पीट दिया। वारदात में भतीजे को गंभीर चोट लगी है दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। घटना सोमवार रात 10 बजे की बताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती टीपू ने बताया कि विवाद के चलते वे परिवार सहित मल्टी के मकान को छोडक़र आगर नाका स्थित विराट नगर रहने चले गए थे। सोमवार रात मल्टी में एक किराएदार को मकान दिखाने के लिए आए थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अकील पिता शकील सहित दो अन्य युवकों ने चाकू। लाठी और पाइप से हमला कर दिया। वारदात में टीपू और उसका भतीजा कादर घायल हैं।

Next Post

अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पार्षद का विवाद

Tue Sep 2 , 2025
नगर निगम गैंग ने दो पशु बाड़ों को किया जमींदोज उज्जैन, अग्निपथ। पिपलीनाका क्षेत्र में मंगलवार को नगरनिगम की रिमूवल गैंग ने दो अवैध पशु बाड़ों को जमींदोज किया था। लेकिन इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोद के वहां पर उपस्थित होने से उनका विवाद पशु बाड़ा संचालक से हो […]

Breaking News