अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पार्षद का विवाद

नगर निगम गैंग ने दो पशु बाड़ों को किया जमींदोज

उज्जैन, अग्निपथ। पिपलीनाका क्षेत्र में मंगलवार को नगरनिगम की रिमूवल गैंग ने दो अवैध पशु बाड़ों को जमींदोज किया था। लेकिन इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोद के वहां पर उपस्थित होने से उनका विवाद पशु बाड़ा संचालक से हो गया। इसका वीडियो भी पूरे शहर में वायरल हो गया।

उक्त कार्रवाई क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गहलोत द्वारा बताई गई शिकायत एवं क्षेत्र में हो रही लगातार घटनाओं के क्रम में की गई थी। जिसके चलते आपसी कहासुनी के बीच अवैध पशु बाड़ा संचालक शाहिद पिता बाबू खां से पार्षद का विवाद हो गया। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने मामले को संभाला। लेकिन इसका वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया।

बताया जाता है कि शाहिद पिता बाबू खा गुमानदेव मंदिर के पीछे एवं पंकज पिता रामप्रसाद चौहान के अवैध पशु बाड़ों को नगर निगम की रिमूवल गैंग द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से जमींदोज किया गया। साथ ही 25 पशुओं को पकड़ते हुए रत्नाखेड़ी खेड़ी स्थित कपिला गौशाला भेजा गया।

निगम आयुक्त द्वारा सभी जोन के जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी अवैध पशु बड़े संचालित है उन पर सख्ती से कार्रवाई करें।कार्रवाई के दौरान सहायक यंत्री डीएस परिहार, उपयंत्री याशिका जैन, रिमूवल गैंग प्रभारी मोनू थनवार उपस्थित रहे।

नगरनिगम के गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है कि जब नगरनिगम की गैंग कार्रवाई कर रही थी तो पार्षद को सामने खड़े होकर अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहना था। निश्चित बात है कि यदि पार्षद सामने खड़े होकर कार्रवाई करवायेगा तो उसको क्षेत्रीय लोगों के आक्रोश का सामना तो करना पड़ेगा।

Next Post

सिंहस्थ-2028 के लिए 2675 करोड़ रूपए के 33 कार्य स्वीकृत; 194 करोड की लागत से 12 किलोमीटर लंबे 6 लेन मार्ग से सभी घाट को जोड़ा जाएगा

Tue Sep 2 , 2025
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सिंहस्थ-2028 के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक भोपाल । सिंहस्थ-2028 के मद-देनजर उज्जैन में 12 किलोमीटर लंबे 6 लेन मार्ग से सभी घाटों को जोड़ा जाएगा। मंत्री-मण्डलीय समिति की चतुर्थ बैठक में क्षिप्रा नदी के पश्चिमी भाग पर सिंहस्थ बायपास से मेला क्षेत्र को […]
सिंहस्थ-2028 मंत्री-मण्डलीय समिति की बैठक

Breaking News