लॉकर तोड़े बिना एसबीआई गोल्ड लोन के लिए रखे 2 करोड के आभूषण चोरी

8 लाख नगद और डीवीआर भी ले गए बदमाश, बाहर के सीसीटीवी में हुए कैद

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की महानंदा नगर ब्रांच से 2 करोड़ के आभूषण बदमाश चोरी कर ले गए। खास बात यह है कि बदमाशों ने बैंक लॉकर तोड़े बिना चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना मिलने पर आईजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एसबीआई महानंदा नगर शाखा में बीती रात चोरी की वारदात हुई है। बदमाशों ने बैंक के मैन गेट का ताला तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। सुबह जब सफाईकर्मी और प्रबंधक बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक का मैन गेट का ताला और अंदर लॉकर के ताले खुले हुए थे। लॉकर के अंदर रखे लोगों के 2 करोड़ के गोल्ड लोन के आभूषण चोरी हो गए।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसूमें दो संदिग्ध बैंक से बाहर निकलते हुए देखे गए। उनके हाथ में बैग था। बैंक से आहर आने के बाद वे दोनों बाउंड्रीवाल से कूदकर भाग गए।

टीआई माधव नगर राकेश भारती ने बताया कि घटना सोमवार-मंगलवार के दरमियानी रात हुई। बदमाशों ने लॉकर तोड़े बिना गोल्ड लोन के एवज में रखे हुए 2 करोड़ रुपए कीमत के सोने के आभूषण चोरी किए हैं। वे सबूत मिटाने के लिए बैंक में लगे डीवीआर भी साथ ले गए ताकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई ना दें। पुलिस को आशंका है कि बैंक से जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति इस चोरी की वारदात में शामिल हो सकता है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

हरिफाटक रेलवे ओवरब्रिज 4 लेन बनेगा उज्जैन-इंदौर ग्रीन फील्ड मार्ग निर्माण की भी मंजूरी

Tue Sep 2 , 2025
मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद बैठक में हुए निर्णय उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड (एक्सेस कंट्रोल) मार्ग निर्माण की स्वीकृति हो गई है। इसके लिए भू-अर्जन और निर्माण कार्य सहित कुल राशि 2 हजार 935 करोड़ 15 लाख […]

Breaking News