केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर की सांसद निधि से 4 पेयजल टैंकर वितरित

बदनावर, अग्निपथ। धार-महू की लोकसभा सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर की सांसद निधि से मंगलवार को ग्राम मुलथान में चार पेयजल टैंकरों का वितरण किया गया। ये टैंकर मुलथान, पंचकवासा, बखतपुरा और घटगारा पंचायतों को सौंपे गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में पानी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।

मुलथान स्थित दीनदयाल परिसर में आयोजित समारोह में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच देवेंद्र मोदी ने की। इस मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, पूर्व जिला महामंत्री शिवरामसिंह रघुवंशी और मंडल अध्यक्ष गोविंद रघुवंशी सहित कई प्रमुख नेता और ग्रामीण मौजूद थे।

मुख्य अतिथि मनोज सोमानी ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की साख बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘चरैवेति-चरैवेति’ (आगे बढ़ते रहो) के मंत्र का पालन करके 21वीं सदी को भारत की सदी बनाया जा सकता है।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव ने केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में हर गांव को बिजली, पानी और सड़क से जोड़ा गया है। वहीं, सरपंच देवेंद्र मोदी ने सांसद सावित्री ठाकुर का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगामी बजट में पंचायत को सांसद निधि से बड़ी राशि मिलने की संभावना है, जिससे विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

समारोह में अतिथियों ने मुलथान के साथ-साथ पंचकवासा के सरपंच विक्रम राठौर, बखतपुरा के सरपंच ईश्वरलाल झाड़ीवाला और घटगारा के सरपंच जितेंद्र खेनवार को टैंकर सौंपे। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हरीश झारानी ने किया और आभार सचिव अहद मंसूरी ने व्यक्त किया।

Next Post

संदेह से भगवान से दूरी बढ़ती है, विश्वास से होती है भक्ति: पंडित प्रदीप मिश्रा

Wed Sep 3 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। शहर के अग्रवाल पंचायती भवन में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिन, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचनों में कहा कि संदेह हमें भगवान से दूर ले जाता है, जबकि विश्वास हमें उनकी निकटता की ओर। उन्होंने कहा कि संदेह में हम ईश्वर […]
पंडित प्रदीप मिश्रा

Breaking News