फूल डोल चल समारोह में करतब दिखा रहा युवक झुलसा, दो अन्य भी आग की चपेट में आए

उज्जैन, अग्निपथ। जल झूलनी एकादशी के अवसर पर बैरवा समाज द्वारा निकाले जा रहे चल समारोह के दौरान गंभीर हादसा हो गया। झांकी की गाड़ी पर चढकर मुंह में पेट्रोल डालकर आग के गोले छोडऩे वाला युवक आग की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर खड़े दो अन्य युवक भी आग में झुलस गए।

बुधवार रात एकादशी के अवसर पर बैरवा समाज का फूल डोल चल समारोह तीन बत्ती चौराहे से आगे बढकऱ टॉवर चौक की तरफ जा रहा था। इस दौरान युवक करतब दिखा रहे थे लेकिन यह करतब हादसे में तब्दील हो गया। प्रकाश नगर का रहने वाला युगराज मरमट भी करतब दिखा रहा था। वह मुंह में पेट्रोल भरकर आग के गोले हवा में छोड़ रहा था।

अचानक मुंह में भरे पेट्रोल ने आग पकड़ ली और वह बुरी तरह झुलस गया। आग की लपटें उसके मुंह सहित सीने से लेकर पेट के नीचे तक पहुंच गई। आग की लपटें यहीं नहीं रूकी गाड़ी में उसके साथ खड़े दो अन्य युवक भी चपेट में आ गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ युवक आग के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वे मुंह में पेट्रोल भरकर जलते हुए मशाल में पेट्रोल फूंककर आग के गोले बना रहे हैं। इसी दौरान ये युवक आग की चपेट में आते नजर आए। शरीर पर आग लगने के बाद उसने बचने के लिए गाड़ी से नीचे छलांग लगा दी। जिसमें सडक़ पर खड़े दो अन्य युवक भी आग की चपेट में आ गए। मेडिकल अफसर डॉ यश गोस्वामी ने बताया कि युगराज 36 प्रतिशत जल गया है। उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। यहां उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल में ले गए। अन्य दो युवक ज्यादा गंभीर नहीं थे उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Next Post

एक ही रात में 3 इंच बारिश; शिप्रा बड़ा पुल छूने को बेकरार

Thu Sep 4 , 2025
अंगारेश्वर मंदिर भी तीन साल बाद हुआ जलमग्न उज्जैन, अग्निपथ। दो दिन से उमस से परेशान लोगों को पहली बार इस सीजन मेें रातभर की बारिश देखने को मिली है। एक ही रात में 3 इंच बारिश हो गई। जिसके चलते इस सीजन में पहली बार शिप्रा भी बड़े पुल […]
बड़े पुल को छूने को बेकरार शिप्रा,एक ही रात में 3 इंच बारिश

Breaking News