90 हजार रुपए कीमत की 45 ग्राम एम डी ड्रग्स तस्करी के लिए लेकर आए थे
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी पुलिस ने 45 ग्राम एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत चिमनगंज मंडी पुलिस ने मंगलनाथ रोड से तीन तस्करों को पकड़ा है।
थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया गश्त के दौरान पुलिस टीम गया कोटा मंदिर से होकर मंगलनाथ रोड उज्जैन पहुंची। जहां दो युवक एवं एक युवती संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर तीनों भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को मौके पर ही पकड़ा और तलाशी ली तो उनके पास 45 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जाफर पिता रोशन खान उम्र 21 वर्ष निवासी स्टेट बैंक के पास ढोली गली, तहसील सुसनेर, जिला आगर मालवा। सुफियान पिता मुन्ना खान उम्र 23 वर्ष निवासी एस.ई.एस. स्कूल के पास, सुसनेर आगर मालवा और सुहाना पिता बारिक मेव उम्र 21 वर्ष निवासी खतला गली, सुसनेर, जिला आगर मालवा बताया। आरोपियों से बरामद 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की कीमत 90 हजार रुपए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
