दोस्तों को ई रिक्शा में बैठाने से मना किया तो जीजा ने साले और उसकी पत्नी को पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित केडी गेट पर रहने वाले जीजा और साले के बीच ई रिक्शा में आवारा दोस्तों को बैठाने की बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया भय्यू पिता इदरीश कुरैशी उम्र 38 वर्ष निवासी केडी गेट कसाईवाड़ा का दामाद है आरोपी फिरोज। फिरोज को भय्यू की बहन और उसने रुपए जोडकऱ ई रिक्शा खरीदने में मदद कर काम धंधा शुरू कराया है लेकिन फिरोज अब भी ई रिक्शा में अपने आवारा दोस्तों को बैठाकर घूमाता है और काम पर ध्यान नहीं देता है।

इस बात को लेकर भय्यू ने उसे कहा कि अपने आवारा दोस्तों को ई रिक् शा में बैठाकर मत घुमाया कर। इसी बात को लेकर फिरोज ने अपने साले भय्यू पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान भय्यू की पत्नी यास्मिन बीच-बचाव करने आई तो फिरोज ने उस पर भी लाठी से हमला कर दिया। पुलिस ने फिरोज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित अमरनाथ एवेन्यू के सामने निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने स्कूल बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया एमपी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की बस क्रमांक एमपी 13 पी 0984 का चालक लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए जा रहा था।

इसी दौरान चालक ने लापरवाही से बाइक सवार जितेंद्र पिता अंबाराम बनावत उम्र 18 साल निवासी घोंसला के कल्ल पिपलिया को अमरनाथ एवेन्यू के सामने से गुजरते वक्त टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Next Post

युवक ने वीडियो बनाकर किया था सुसाइड पत्नी, सास और दोस्त के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Fri Sep 5 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मंगलनगर में रहने वाले युवक ने विगत माह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया था जिसमें अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी, सास और पत्नी के प्रेमी को जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने जांच […]
उज्जैन पुलिस फाइल

Breaking News