उज्जैन में फिर से तेज बारिश, 24 घंटे में 2 इंच बरसे बादल

बागेड़ी नदी की पुलिया पार करते समय कार गिरी

उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर पिछले बुधवार को हुई बारिश की याद ताजा हो गई। शाम को हुई भारी बारिश ने निचले इलाकों को जलमग्र कर दिया। बारिश का दौर इसके बाद भी चलता रहा। लेकिन दो घंटे की भारी बारिश में 2 इंच अधिक आंकड़ा पार कर लिया था। बारिश हल्की होने पर सडक़ों पर जलजमाव के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा था।

पूरा सावन माह निकल गया, लेकिन बादल थे कि बरसने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इसके बाद भगवान को मनाने के जतन शुरु किये गये। इसका फल भी प्राप्त हुआ और भादौ मास में बादलों ने जो बरसना शुरु किया तो चारों ओर जलजमाव होना शुरु हो गया। पिछले बुधवार को हुई रातभर की बारिश ने इस सीजन के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। एक ही रात में साढ़े तीन इंच बारिश हो गई।

निचले इलाकों में जलजमाव

शुक्रवार को भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला। दिन में भारी उमस के चलते लोग परेशान हो रहे थे। लेकिन शाम को 4 बजे आसमान में छाये बादलो ने बरसना शुरु कर दिया। करीब दो घंटे चली भारी बारिश के कारण शहरभर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो गया था।

शहर का इंदौर गेट, एटलस चौराहा, दानी गेट, केडी गेट, चामुंडा चौराहा, निकास चौराहा, ऋधमुक्तेश्वर, रणजीत हनुमान, छत्री चौक, निकास चौराहा, तीन बत्ती चौराहा सहित आरटीओ पहुंच मार्ग पर भारी जलजमाव हो गया था।

पानी के कारण कई दोपहिया वाहन बंद हुए

शहर के इन निचले इलाकों में जलजमाव होने के कारण लोगों के निकलना मुश्किल हो गया। इन पानी भरे इलाकों में अपने दोपहिया वाहन निकालने के चक्कर में कई वाहन बीच में ही बंद हो गये। बड़ी मुश्किल से किसी तरह से वाहनों को धकाकर पानी से बाहर निकाला गया। वहीं लोगों के ईद मिलादुन्नबी का त्योहार होने के कारण भारी बारिश में आटो रिक्शा भी नहीं मिल सके। भारी बारिश को देखकर आटो रिक्शा चालक भी अपने मर्जी मुताबिक किराया वसूलते रहे।

बड़ी ही विडंबना वाली बात है कि बारिश मापने के दो सरकारी उपक्रम बारिश के अलग अलग आंकड़े जारी कर रहे हैं। शुक्रवार को जहां जीवाजीराव वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं कार्यालय भूअभिलेख शाखा 24 घंटे में 2 मिमी बारिश ही बता रहा है।

उफनती नदी में कार बही, ग्रामीणों ने रोका पर नहीं माना चालक

उज्जैन में बुधवार और गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में बागेड़ी नदी की पुलिया पार करते हुए खाचरोद के समीप ग्राम नंदयासी में कार बह गई। बताया जाता है कि कार सवार ने पुलिया पर आधा रास्ता तय कर लिया था पर बीच पुलिया पर गाड़ी रुक गई, कुछ देर खड़ी रही और फिर पानी के तेज बहाव में बह गई। कुछ दूर जाने के बाद कार एक जगह जाकर रुक गई। फिर ग्रामीणों ने कार चालक को निकाला। कार चालक काज्याखेड़ी निवासी श्रीराम जाट बताया जा रहा है।

Next Post

दोस्तों को ई रिक्शा में बैठाने से मना किया तो जीजा ने साले और उसकी पत्नी को पीटा

Fri Sep 5 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित केडी गेट पर रहने वाले जीजा और साले के बीच ई रिक्शा में आवारा दोस्तों को बैठाने की बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया भय्यू पिता इदरीश कुरैशी उम्र 38 वर्ष […]

Breaking News