आईटीएमएस कैमरों की मदद से स्टेट बैंक चोरी पकड़ी गई

पुलिस और स्मार्ट सिटी के समन्वय से आरोपियों का सुराग मिला

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने एक बार फिर अपनी दक्षता और उपयोगिता सिद्ध की है। महानंदा नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 2 सितंबर की रात हुई चोरी की घटना में उज्जैन पुलिस ने स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस कैमरों की सहायता से महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए और 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख उपलब्धियां

आईटीएमएस कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक किया गया। चोरी के दिन तेज़ बारिश के बावजूद जूद कैमरों ने स्पष्ट दृश्य रिकॉर्ड किए, जिससे आरोपियों की पहचान संभव हुई। उज्जैन पुलिस ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के सहयोग से रूट मैपिंग, वाहन पहचान और संदिग्धों की मूवमेंट को ट्रेस किया।

पुलिस और स्मार्ट सिटी का समन्वय- उज्जैन पुलिस और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के बीच रियल-टाइम डेटा साझाकरण ने इस केस को सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभाई। यह उज्जैन में तकनीक सक्षम सुरक्षा व्यवस्था की सफलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

Next Post

इस बार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा

Sat Sep 6 , 2025
पारंपरिक खेलों के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा – सांसद फिरोजिया उज्जैन, अग्निपथ। सांसद अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में गत दिवस सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में आगामी दिनों में सांसद खेल महोत्सव -2025 के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। […]

Breaking News