धार में संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर: 4,233 मरीजों का हुआ उपचार

धार, अग्निपथ। धार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में, आयुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में, बाग विकासखंड के ग्राम टांडा में एक विशाल संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा और शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय में लगाया गया था।

इस शिविर में इंदौर के मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज, सीएचएल अस्पताल, गुजरात के धीरज हॉस्पिटल, और बड़वानी के निजी चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ-साथ धार जिले की स्वास्थ्य टीम ने मिलकर अपनी सेवाएँ दीं।

उपचार और जाँच का विवरण

इस शिविर में कुल 4,233 मरीजों का उपचार किया गया। इसके अलावा, 536 मरीजों की सोनोग्राफी, 265 का नेत्र परीक्षण और 12 कैंसर पीड़ितों का विशेष परीक्षण किया गया। विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 981 मरीजों का भी परीक्षण हुआ।

अन्य महत्त्वपूर्ण जाँचें इस प्रकार रहीं:

  • 72 मरीजों के दाँतों का उपचार।
  • 191 चर्म रोग का परीक्षण।
  • 84 नाक, कान, गला परीक्षण।
  • 239 सिकल सेल स्क्रीनिंग।
  • 7 मनोरोगियों की जाँच।
  • 154 शिशु रोग का परीक्षण।
  • 136 हृदय रोग की जाँच और 30 ईको परीक्षण
  • 842 मरीजों का आयुष विभाग द्वारा उपचार।
  • 186 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
  • 12 लोगों ने रक्तदान किया।
  • 81 मरीजों का एक्स-रे परीक्षण किया गया।

जनप्रतिनिधियों का सहयोग

शिविर का सफल आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। सरदार सिंह मेड़ा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएँगे, ताकि गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता रहे।

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल धाकड़ ने शिविर का निरीक्षण किया और सभी विभागों, अधिकारियों, और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। सीएमएचओ डॉ. आर. के. शिंदे ने लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया, ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।

शिविर को सफल बनाने में डॉ. संजय कुमार मुवेल, डॉ. अभिषेक रावत, जितेंद्र दूधी, डॉ. बलवीर सिंह मंडलोई, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, मुकेश मालवीय और जिले के सभी विकासखंडों के कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया। अंत में, डॉ. वीरभद्र मुवेल, डॉ. नितिन श्रीवास्तव, जितेंद्र रावत, और रंजना बघेल ने सभी का धन्यवाद किया और आभार डॉ. नरेंद्र पवैय्या ने व्यक्त किया।

Next Post

धार में अनंत चतुर्दशी पर झिलमिल झाँकियों और अखाड़ों का कारवाँ

Sun Sep 7 , 2025
धार, अग्निपथ। अनंत चतुर्दशी की रात धार शहर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहाँ झिलमिल झाँकियों और अखाड़ों के कारवाँ ने पूरे शहर को रोशन कर दिया। यह सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए, शनिवार की रात 20 से अधिक झाँकियाँ और 10 अखाड़े सड़कों पर निकले। […]

Breaking News