धार में अनंत चतुर्दशी पर झिलमिल झाँकियों और अखाड़ों का कारवाँ

धार, अग्निपथ। अनंत चतुर्दशी की रात धार शहर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहाँ झिलमिल झाँकियों और अखाड़ों के कारवाँ ने पूरे शहर को रोशन कर दिया। यह सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए, शनिवार की रात 20 से अधिक झाँकियाँ और 10 अखाड़े सड़कों पर निकले।

चल समारोह की शुरुआत रात आठ बजे हटवाड़ा क्षेत्र से हुई, जहाँ सबसे पहले ब्रह्माकुंडी की झाँकी निकली। दूसरी तरफ, राजवाड़ा रूट से झाँकियाँ आनंद चौपाटी पहुँची, जहाँ सभी का संगम हुआ और भव्य चल समारोह शुरू हुआ।

झाँकियों की आकर्षक रोशनी ने चौदस की रात को जगमग कर दिया। लोगों का हुजूम पूरी रात सड़कों पर डटा रहा, कोई मकानों की छत से तो कोई ओटलों पर खड़े होकर इस मनमोहक दृश्य का आनंद ले रहा था। सुबह तक झाँकियाँ और अखाड़ों का यह कारवाँ चलता रहा। अखाड़ों के पहलवानों ने भी रास्ते भर अपने हैरतअंगेज करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

युवाओं का जोश और उत्साह

इस साल के चल समारोह में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रत्येक झाँकी के साथ युवाओं की टोली चल रही थी, और अखाड़ों में शामिल युवा शारीरिक कौशल का शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। बारिश की संभावना को देखते हुए, इस बार आयोजकों ने वाटरप्रूफ झाँकियाँ तैयार करवाई थीं, जो एक सराहनीय पहल थी। हर साल अनंत चतुर्दशी का यह कारवाँ बढ़ता ही जा रहा है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

मंचों से जोरदार स्वागत

चल समारोह में शामिल अखाड़ों के पहलवानों और आयोजकों का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। एमजी रोड और जवाहर मार्ग पर व्यापारी, धार्मिक संगठन और राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंच लगाकर झाँकी आयोजकों और अखाड़ों के खलीफाओं का सम्मान किया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

चल समारोह के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए थे। पूरे रूट पर 400 से अधिक जवानों की तैनाती थी। सीसीटीवी सर्विलेंस, खुफिया विभाग और ड्रोन के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

शामिल अखाड़े और झाँकियाँ

इस साल के चल समारोह में खेड़ापति व्यायामशाला, बजरंग दल झिरन्या अखाड़ा, नृसिंह दल अखाड़ा, वीर दल अखाड़ा गंजीखाना, अर्जुन दल अखाड़ा, कृष्ण दल अखाड़ा और राम दल अखाड़ा बस स्टैंड जैसे प्रतिष्ठित अखाड़े शामिल थे। इन पहलवानों ने रात भर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

झाँकियों में भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ थीं:

  • वंदे मातरम् ग्रुप: ऋषि मार्कंडेय और भगवान शिव पर आधारित झाँकी।
  • विजयश्री स्पोर्ट्स क्लब: वैल्लूर की महालक्ष्मी माता के मंदिर की तर्ज़ पर 26 टन पीतल से बनी मंदिर की प्रतिकृति।
  • आनंद चौपाटी: सांवरिया सेठ का दरबार और कृष्ण व नरकासुर के युद्ध पर आधारित झाँकियाँ।

Next Post

उज्जैन : उन्हेल टीआई ओर सब इंस्पेक्टर के शव नदी में मिले दो किलोमीटर दूर

Sun Sep 7 , 2025
शनिवार रात बडे पुल से गिरी थी कार; कांस्टेबल आरती पाल की तलाश जारी उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार रात दु:खद घटना घटित हो गई। नाबालिग बालिका के गुमशुदा होने के मामले में जांच के लिए जा रहे उन्हेल टीआई (थाना प्रभारी) अशोक शर्मा, सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और कांस्टेबल आरती पाल […]

Breaking News