उज्जैन। खाराकुआं थाना क्षेत्र स्थित गोंदा की चौकी में शनिवार रात अचार-पापड़ और टोमेटो सोस की एजेंसी संचालित करने वाले व्यापारी की बदमाश ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी का उसके बेटे से विवाद हुआ था जिसे लेकर उसने पिता पर हमला कर मौत के घोट उतार दिया।
सब इंस्पेक्टर लिवान कुजूर ने बताया अवंति पुरा में रहने वसाला सुनील पिता भैरूलाल मालवीय उम्र 48 वर्ष गीता कॉलोनी में अचार-पापड़ की एजेंसी संचालित करता है। उसके पुत्र जयेश से शनिवार की रात पड़ोस में रहने वाले सिद्धार्थ का विवद हो गया था। सिद्धार्थ आदतन अपराधी है और उसने शराब जयेश को शराब लाकर देने के लिए कहा था। जयेश ने इनकार कर दिया तो उसने जयेश के साथ मारपीट कर दी। जयेश ने घर जाकर अपने पिता को पूरी बात बताई। इस पर पिता ने कहा कि इसकी रिपोर्ट करना चाहिए।
सुनील ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर बेटे को थाने पहुंचाया और उसने कहा कि वह भी एक घर का काम कर थाने पहुंच रहा है। जयेश थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो आरक्षकों को भी भेज दिया था। इधर जब सिद्धार्थ को जयेश के थाने जाने की बात पता चली तो वह चाकू लेकर उसे मारने के लिए निकल गया।
गोंदा की चौकी में जैसे ही वह पहुंचा तो उसका सामना जयेश के पिता सुनील से हो गया। यहां उसने सुनील को गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और चाकू निकालकर पेट पर वार किए। सुनील गंभीर घायल हो गया इसके बाद आरोपी सिद्धार्थ मौके से फरार हो गया। खबर मिलने पर सुनील के दोस्त पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर गए।
जहां उपचार शुरू होने से पहले ही सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
