जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सादगी से जीता ग्रामीणों का दिल

कायथा, अग्निपथ। हाल ही में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का कायथा दौरा हुआ। अपनी सादगी और सज्जनता के लिए मशहूर मंत्री सिलावट ने एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के दिल पर अपनी गहरी छाप छोड़ी।

मंत्री सिलावट का कायथा से पुराना नाता रहा है। उनकी पुरानी यादें आज भी ताज़ा हैं। 2016 के बाद अब 2025 में, वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया सलाहकार कृष्णा राठौर के निवास पर पहुंचे। इस दौरान, ग्रामीणों ने उनसे स्टॉप डेम की ऊंचाई बढ़ाने की सहजता से मांग रखी।

मंत्री सिलावट ने इस मांग को गंभीरता से लिया और वहां मौजूद लोगों से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। जिस तरह से उन्होंने लोगों को अपने पास बिठाकर बातचीत की, उससे सभी हैरान थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि प्रदेश सरकार का एक मंत्री इतनी गंभीरता और सहजता से उनके निवेदन को सुन रहा है।

चर्चा के बाद, मंत्री सिलावट ने खुद कहा कि कालीसिंध नदी में अधिक से अधिक पानी इकट्ठा करने के लिए जो भी संभव होगा, वो करेंगे। यह सुनकर सभी कार्यकर्ता भावुक हो गए। आमतौर पर देखा जाता है कि पद और प्रतिष्ठा मिलने के बाद लोग सीधे बात नहीं करते और गाड़ी के शीशे चढ़ाकर निकल जाते हैं।

ऐसे में, मंत्री सिलावट की सज्जनता और सहजता ने सभी को प्रभावित किया। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि शायद यही वजह है कि साँवेर विधानसभा में उनकी जीत का रिकॉर्ड लगातार बढ़ता जा रहा है, और आने वाले समय में उनकी जीत का आँकड़ा एक लाख तक पहुँच जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

Next Post

नलखेड़ा में गाय के बछड़े की मौत पर चक्का जाम

Mon Sep 8 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के शिवाजी चौराहे पर सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए एक गाय के बछड़े को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद, गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौशाला खोलने की […]
नलखेड़ा में गाय के बछड़े की मौत पर चक्का जाम

Breaking News