टेलीग्राम पर फर्जी ट्रेडिंग का खेल, देवास और राजस्थान से 4 आरोपी पकड़े

8.56 लाख रुपए और 16 एटीएम कार्ड जब्त

देवास, अग्निपथ। ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का देवास पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत मेहलोद के निर्देश में चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला 16 जुलाई 2025 का है, जब हाटपीपल्या निवासी हरिओम पाटीदार ने 9.30 लाख रुपए की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच में पता चला कि आरोपी टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देते थे। वे किराए पर लिए गए बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ऐंठते थे।

पुलिस ने देवास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते की जांच की। खाताधारक निखिल से पूछताछ में पता चला कि उसने अपना खाता राजस्थान के कुछ लोगों को किराए पर दिया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने देवास और राजस्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

गिरफ्तार आरोपियों में बीकानेर के राजेंद्र और रितेश स्वामी, जयपुर के विवेक कश्यप और देवास के निखिल सिंह शामिल हैं। आरोपियों से 8.56 लाख रुपए नकद, 16 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 5 पासबुक और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Next Post

धार एसपी समेत 20 आईपीएस अफसरों के तबादले

Mon Sep 8 , 2025
7 रेंज के डीआईजी इधर से उधर, निमिष अग्रवाल बने डीआईजी रतलाम रेंज भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सोमवार दोपहर गृह मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। अशोकनगर और धार जिले […]
20 आईपीएस अफसरों के तबादले

Breaking News