7 रेंज के डीआईजी इधर से उधर, निमिष अग्रवाल बने डीआईजी रतलाम रेंज
भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सोमवार दोपहर गृह मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। अशोकनगर और धार जिले के एसपी बदले गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
20 आईपीएस अफसरों के तबादले में छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर और भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) को भी बदला गया है।
विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट, मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण, राकेश कुमार सिंह को डीआईजी छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को डीआईजी भोपाल ग्रामीण और शशीन्द्र चौहान को डीआईजी सागर रेंज पदस्थ किया गया है।
छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग भेजा गया है। भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र बनाया गया है।
20 आईपीएस अफसरों के तबादले के अंतर्गत मनोज कुमार सिंह डीआईजी रतलाम की पदस्थापना लोकायुक्त संगठन में डीआईजी के तौर पर की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) नगरीय पुलिस इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पुलिस रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर इंदौर भेजा गया है। मोनिका शुक्ला डीआईजी रेल, पीएचक्यू को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है।
निमिष अग्रवाल डीआईजी इंदौर ग्रामीण को डीआईजी रतलाम रेंज, डी कल्याण चक्रवर्ती डीआईजी छिंदवाड़ा को डीआईजी पीएचक्यू, हेमंत चौहान डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू को डीआईजी रीवा रेंज बनाया गया है।
सिंह और जैन जनवरी 2025 में ही पदोन्नत हो गए थे
धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन एक जनवरी 2025 को डीआईजी के पद पर प्रमोट हो गए थे। दोनों ही अधिकारी डीआईजी के पद पर प्रमोट होने के बाद 8 माह तक एसपी बने रहे हैं। अब गृह विभाग ने विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट और मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज बनाया है। ऐसे में मनोज कुमार सिंह का दखल धार में अब भी बना रहेगा।
नक्सलाइट मूवमेंट की समीक्षा के दो दिन बाद हटे मुकेश श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कानून व्यवस्था और नक्सलाइट मूवमेंट की समीक्षा की थी। इस समीक्षा के दो दिन बाद डीआईजी बालाघाट मुकेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। हालांकि बालाघाट में नक्सलाइट मूवमेंट में मुख्य एक्शन का जिम्मा आईजी बालाघाट और एसपी बालाघाट के पास ही रहता है लेकिन इसे बैठक से जोडक़र देखा जा रहा है।
विजय शाह मामले की जांच कर रहे चक्रवर्ती भी हटे
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी में शामिल दूसरे अफसर को भी आज फील्ड से हटा दिया गया है। इसके पहले सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा को फील्ड से हटाया जा चुका है।
सोमवार को जारी आदेश में छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी डी कल्याण चक्रवर्ती को हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई एसआईटी में शामिल डिंडोरी एसपी वाहिनी सिंह अभी भी पुलिस अधीक्षक हैं।
रीवा रेंज के डीआईजी की ससुराल सीधी में
रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह चंदेल बहुत कम समय में वहां से वापस भोपाल आ गए हैं। माना जा रहा है कि सीधी में उनकी ससुराल होने और पारिवारिक कारणों के चलते राजेश सिंह की भोपाल वापसी हुई है। सिंह किसी तरह के विवाद में उलझना नहीं चाहते थे। इस कारण वहां से हटना चाह रहे थे। (source)
