मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसर आईएएस में पदोन्नत

उज्जैन ननि में पदस्थ संतोष टैगोर और पूर्व निगमायुक्तआशीष पाठक भी शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया गया है। इनमें वे अधिकारी भी शामिल हैं जो विभागीय जांच के चलते पिछले सालों में प्रमोशन से वंचित रह गए थे। राकेश कुशरे और नंदा भलावे कुशरे को एक साथ पदोन्नति मिली है, वे पति-पत्नी हैं।

इन अधिकारियों को हुआ है आईएएस अवॉर्ड

जांच में क्लीनचिट मिलने के बाद नारायण प्रसाद नामदेव और कैलाश बुंदेला भी आईएएस बन गए हैं। उज्जैन नगर निगम के पूर्व कमिश्नर आशीष पाठक को भी आईएएस में पदोन्नति दी गई है। मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवेंस एंड पेंशन्स की ओर से सोमवार को 2023 और 2024 बैच के लिए आईएएस अवॉर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार इन दोनों सालों में 8-8, यानी कुल 16 अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नत कर दिया गया है।

जिन आईएएस अफसरों को 2023 बैच के लिए हुई डीपीसी में आईएएस में पदोन्नत होने का जिन्हे अवसर मिला है, उनमें नारायण प्रसाद नामदेव, डॉ कैलाश बुंदेला, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान का नाम है तथा 2024 बैच की डीपीसी के लिए उज्जैन में पदस्थ अपर कलेक्टर संतोष टैगोर और पूर्व निगमायुक्त उज्जैन आशीष पाठक एवं निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन शामिल है।

Next Post

गौशाला में मर रही गायों को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Tue Sep 9 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा जनपद पंचायत के गुराडिया खाती गाँव में संचालित गौशाला में गायों के मरने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अश्विनी पाटीदार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने गौशाला का संचालन करने वाली समिति को […]

Breaking News