गौशाला में मर रही गायों को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा जनपद पंचायत के गुराडिया खाती गाँव में संचालित गौशाला में गायों के मरने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अश्विनी पाटीदार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने गौशाला का संचालन करने वाली समिति को भंग करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने सीईओ को बताया कि गाँव में ‘मारुति नंदन’ नाम से एक गौशाला चल रही है, जिसमें करीब 150 गायें थीं। इनमें से पिछले कुछ दिनों में भूख और इलाज के अभाव में लगभग पचास गायें मर चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तीन गायें आज भी गौशाला में मृत पड़ी हैं। गौशाला में न तो बिजली की व्यवस्था है, न पानी की और न ही भूसे की। इस कारण भूख से गायें दम तोड़ रही हैं।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि पुरानी समिति को तुरंत भंग किया जाए और नई समिति का गठन किया जाए, जिसमें गाँव के युवा सदस्य शामिल हों, ताकि गौशाला का संचालन ठीक से हो सके। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में गुराडिया खाती गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जान को खतरा बताकर लगाई गुहार

Tue Sep 9 , 2025
धार, अग्निपथ। धरमपुरी के पूर्व कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा पर उनकी पत्नी बबीता मेड़ा ने मारपीट, जान से मारने की धमकी, घर हड़पने और चरित्र हनन जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। मंगलवार को बबीता मेड़ा ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचकर एक शिकायती आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने पति और उनके सहयोगियों […]

Breaking News