धार, अग्निपथ। धरमपुरी के पूर्व कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा पर उनकी पत्नी बबीता मेड़ा ने मारपीट, जान से मारने की धमकी, घर हड़पने और चरित्र हनन जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। मंगलवार को बबीता मेड़ा ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचकर एक शिकायती आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने पति और उनके सहयोगियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप
बबीता मेड़ा ने अपने आवेदन में बताया कि सोमवार को जब वह धामनोद थाने में शिकायत दर्ज कराकर लौटीं, तो पांचीलाल मेड़ा और उनके साथी घर में घुस आए और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। बबीता के अनुसार, पांचीलाल मेड़ा उनकी छाती पर बैठ गए और अन्य आरोपियों ने उनके बाल पकड़कर उन्हें दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे घसीटा। इस दौरान उनकी बेटी जिया और नाबालिग बेटे नीतिक के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पुराने केस वापस नहीं लिए और घर नहीं छोड़ा, तो वे तीनों को जान से मार देंगे।
रसूख के दम पर तलाक कराने का दावा
बबीता मेड़ा ने आरोप लगाया कि पांचीलाल मेड़ा ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर उनके पहले पति कैलाश सिंगारे से तलाक करवा दिया था। उन्होंने शादी का वादा किया था और उन्हें अलग से घर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ सालों बाद वे उन्हें और उनके बच्चों को परेशान करने लगे। बबीता का कहना है कि पांचीलाल और उनके साथी आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं और उन्हें घर से निकालने की कोशिश करते हैं।
बेटे को जान से मारने की साजिश का आरोप
बबीता मेड़ा ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे नीतिक को पांचीलाल ने पीथमपुर की एक फैक्ट्री में काम करने के लिए भेजा था, जहाँ उसकी जान लेने की साजिश रची जा रही थी। यह पता चलने पर उन्होंने अपने बेटे को वापस बुला लिया। इसके बाद से ही आरोपियों ने उन्हें और उनके बच्चों को लगातार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है।
पुलिस पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप
बबीता मेड़ा ने बताया कि जब वे धामनोद थाने में शिकायत करने जाती हैं, तो उनकी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक होने के कारण पुलिस अधिकारी भी पांचीलाल मेड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से डरते हैं। बबीता के अनुसार, आरोपी कहते हैं कि ‘पुलिस तो हमारी जेब में रहती है, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’ इस स्थिति से डरे हुए बबीता ने कहा कि यदि उनके या उनके बच्चों के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पांचीलाल मेड़ा की होगी। बबीता ने कलेक्टर से अपने परिवार की सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
इस मामले में पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
