बुजुर्ग मां बाप बोले, बेटे ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई

सीबीआई जाँच की माँग

सीहोर, अग्निपथ। अपने बेटे की असमय मौत से दुखी एक बुजुर्ग माता-पिता ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया गया, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बताकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पीडि़त माता-पिता ने इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है।
भोपाल के दामखेड़ा निवासी कैलाश नारायण यादव ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा विक्रम यादव 25 जुलाई को घर से बिना बताए चला गया था। इसके बाद 28 जुलाई को उसका शव जटाखेड़ा के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
पीडि़तों ने पुलिस को बताया था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और 29 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। तब से अब तक बुजुर्ग माता-पिता न्याय के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, आईजी, डीआईजी, एसपी और कलेक्टर सभी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका दावा है कि विक्रम की हत्या के सबूत मौजूद हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जाँच और दोषियों को कड़ी सजा देने की माँग की है।

Next Post

पत्नी के बाद पति का आरोप; बोला-ससुर और फूफा ससुर ने मेरा हाथ तोड़ा, पत्नी के गले पर चाकू भी मारा

Wed Sep 10 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र की महिला ने दो दिन पहले अपने पति पर ब्लैड से गला काटने का आरोप लगाया था। अब जिला अस्पताल में भर्ती उसके पति ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर प्रेम विवाह से नाराज था और उसी ने पत्नी का गला चाकू से काटा […]

Breaking News