पत्नी के बाद पति का आरोप; बोला-ससुर और फूफा ससुर ने मेरा हाथ तोड़ा, पत्नी के गले पर चाकू भी मारा

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र की महिला ने दो दिन पहले अपने पति पर ब्लैड से गला काटने का आरोप लगाया था। अब जिला अस्पताल में भर्ती उसके पति ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर प्रेम विवाह से नाराज था और उसी ने पत्नी का गला चाकू से काटा यही नहीं उसके साथ भी मारपीट कर हाथ तोड़ दिया।

जिला अस्पताल में भर्ती विशाल पिता देवकरण सूर्यवंशी ने बताया कि दो साल पहले पंवासा की रहने वाली बुलबुल से उसने प्रेम विवाह किया था। तभी से ससुर लक्ष्मण सिंह नाराज़ हैं। वे अब भी बेटी को उसके साथ नहीं भेजना चाहते। इसी को लेकर दो साल से पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। जिसके कारण परेशान होकर पति पत्नी ने तलाक लेने का निर्णय ले लिया था।

28 अगस्त को थाने पर बातचीत भी हो गई थी। इसी बीच 2 सितंबर को ससुरलजनों ने बुलाया था। 2 सितंबर को जब विशाल पंवासा स्थित अपने ससुराल पहुंचा तो वहां ससुर लक्ष्मण सिंह और फूफा ससुर सहित तीन चार अन्य लोगों ने पाइप, लाठी और डंडे से मारपीट की। जिसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। विशाल ने कहा कि पत्नी अपने परिवार की बातों में आकर उस पर झूठा आरोप लगा रही है जबकि उसका गला उसी के पिता लक्ष्मण सिंह ने काटने की कोशिश की थी।  मामले में विशाल ने भी थाने पर आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

महापौर के निर्देश को घोलकर पी गये; मेट का आज तक नहीं हुआ निलंबन

Wed Sep 10 , 2025
देवासगेट बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन के बाहर से नहीं हटा अतिक्रमण और गंदगी उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक कुकुरमुत्तों की तरह फैला अतिक्रमण महापौर के निर्देश के बाद भी जस का तस बना हुआ है। वहीं देवासगेट बस स्टैंड पर भी गंदगी उसी तरह से फैली […]
mukesh tatwal

Breaking News