शाजापुर : देर रात लगी आग, पांच बाइक खाक

काशी नगर में हादसा, तीन घायल

शाजापुर, अग्निपथ। लालघाटी थाना क्षेत्र स्थित काशी नगर में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 3 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में पांच दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए और तीन लोग मामूली रूप से आगजनी में घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

मकान मालिक आशुतोष शर्मा ने बताया कि आग लगने से उठे धुएं की वजह से समय रहते घर में सो रहे लोगों की नींद खुल गई। जले हुए वाहनों में तीन किराएदारों की बाइक और दो मकान मालिक की थी। क्षेत्र के रहवासियों के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया ओर पूरा घर तपने लगा, जिसकी चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए। सूचना मिलते ही लालघाटी थाने की डायल-112 टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि आग से कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी की घटना में पांच मोटरसाइकिल जली है। फिलहाल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फरियादी की शिकायत पर मामले में जांच की जाएगी।

क्षेत्र में मची अफरा तफरी

रात करीब 3 बजे हुए इस हादसे के कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर वार्ड के पार्षद मुकेश दुबे सहित आसपास के रहवासी भी पहुंच गए। हालांकि लोगों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दे दी गई थी, लेकिन आसपास के लोगों ने अपने स्तर से भी आग पर
काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। इसके बाद आई फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया।

Next Post

इंदौर में मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wed Sep 10 , 2025
टीचरों से स्थायी नियुक्तिके लिए मांगे पैसे, लोकायुक्तपुलिस से बोली-गलती हो गई उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रिंसिपल ने दो टीचरों से स्थायी नियुक्ति के लिए रुपए की मांग की थी। टीचरों ने जैसे ही […]

Breaking News