पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को आएंगे बदनावर।

धार, अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को बदनावर के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। इस दौरान वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पीएम मित्रा पार्क से क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से तैयारियों की जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य कश्यप, निर्मला भूरिया, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा के मद्देनजर, कार्यक्रम स्थल के आसपास तीन किलोमीटर का क्षेत्र ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनसभा और पार्किंग

प्रधानमंत्री की सभा के लिए 20 एकड़ क्षेत्र में वाटर प्रूफ डोम और टेंट लगाए जा रहे हैं, जिसमें करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा, स्वास्थ्य शिविर के लिए भी एक अलग डोम बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में धार सहित आठ जिलों से लगभग 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। पार्किंग के लिए 15 हेक्टेयर क्षेत्र में छह स्थानों पर लगभग सात हजार वाहनों की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें 1500 बसें शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

अन्य कार्यक्रम

भूमिपूजन के साथ-साथ, प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का भी राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे। इसी दिन, जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री जनजातीय स्व-सहायता समूहों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद, यूपीआई भुगतान, सेवा पर्व, धरती आबा जनमन और कर्मयोगी अभियान का भी शुभारंभ करेंगे।

Next Post

बेगमबाग में 5 प्लॉट पर बने 11 मकान जमींदोज़ किए

Thu Sep 11 , 2025
लीज शर्तों के उल्लंघन पर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने बेगमबाग क्षेत्र में लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर एक बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को प्राधिकरण और नगर निगम की एक संयुक्त टीम ने पाँच भूखंडों पर बने 11 मकानों को ध्वस्त कर दिया […]

Breaking News