सुसनेर, अग्निपथ। सुसनेर विधानसभा में कांग्रेस विधायक भेरू सिंह बापू परिवार के नेतृत्व में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह, और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना था।
किसानों की प्रमुख मांगें
आंदोलन के दौरान किसानों ने तीन प्रमुख मांगें उठाईं:
- सोयाबीन का मुआवजा: पीले मोज़ेक रोग के कारण बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल के लिए बीमा कंपनियों से तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।
- स्मार्ट मीटर पर रोक: बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की जबरदस्ती पर तुरंत रोक लगाई जाए, जिससे किसानों को अनावश्यक परेशानी न हो।
- गौवंश की सुरक्षा: गौवंश की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे।
एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
धरना प्रदर्शन के बाद, कांग्रेस नेताओं और किसानों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की गई। इस आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी तंवर, सुसनेर विधायक भेरू सिंह बापू परिहार, पूर्व विधायक वल्लभ भाई अंबावतिया, राणा भूपेंद्र सिंह चौहान, राहुल सिसोदिया, विष्णु पाटीदार, सरदार सिंह, आशिक हुसैन बोहरा, दीपक राठौर, आशीष जैन और सैकड़ों किसान मौजूद थे। सभी ने मिलकर किसानों के हक के लिए आवाज उठाई।
