इंगोरिया में पशु चिकित्सक रिश्वत लेते गिरफ्तार

गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए मांग रहा था 10 हजार रुपए रिश्वत

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर तहसील के ग्राम दंगवाड़ा निवासी अर्जुन गुर्जर की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने इंगोरिया पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. मनमोहनसिंह पवैया को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गाय की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी।

एसपी लोकायुक्त आनंद यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता अर्जुन के भांजे की गाय मर गई थी। जिसका बीमा क्लेम करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट बीमा कंपनी को प्रस्तुत करना था। गाय का पीएम डॉ. पवैया ने किया था। रिपोर्ट देने के एवज में वह शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। दोनों के बीच 9 हजार में बात तय हुई।

इसकी शिकायत अर्जुन ने लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को कर दी । लोकायुक्त ने शिकायत की जांच के बाद ट्रैप प्लान किया। शुक्रवार सुबह आवेदक रिश्वत की राशि लेकर पहुंचा और डॉ पवैया को दी। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने दबिश दे दी। लोकायुक्त टीम को देखकर डॉ पवैया ने रिश्वत की राशि बरामदे में रखी बेंच पर रख दी। लोकायुक्त ने राशि बरामद कर डॉक्टर मनमोहन पटेल को गिरफ्तार किया।

Next Post

बंपर आवक से शाजापुर प्याज मंडी हाऊसफुल

Fri Sep 12 , 2025
रात से ही मंडी के बाहर प्याज भरे वाहनों की कतार, रोज करीब 20 हजार क्विंटल आवक शाजापुर, अग्निपथ। शहर की थोक आलू, प्याज, लहसून मंडी इन दिनों प्याज की बंपर आवक से हाउसफुल हो रही हैं। प्रतिदिन 20 हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज मंडी में पहुंच रही हैं। इतनी […]

Breaking News