बंपर आवक से शाजापुर प्याज मंडी हाऊसफुल

रात से ही मंडी के बाहर प्याज भरे वाहनों की कतार, रोज करीब 20 हजार क्विंटल आवक

शाजापुर, अग्निपथ। शहर की थोक आलू, प्याज, लहसून मंडी इन दिनों प्याज की बंपर आवक से हाउसफुल हो रही हैं। प्रतिदिन 20 हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज मंडी में पहुंच रही हैं। इतनी ज्यादा मात्रा में पहुंचने से पूरा मंडी परिसर और इसका शेड प्याज भरी बोरियों से भर रहा हैं। हालत यह है कि प्याज का विक्रय करने के लिए किसान अपने वाहनों में प्याज भरकर एक रात पहले ही मंडी के बाहर पहुंचकर लाइन लगा रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में वाहन रात से ही मंडी के बाहर खड़े हो रहे हैं। यह हालत तब हो रही है जबकि वर्तमान में प्याज का कोई ज्यादा भाव नहीं हैं।

सैकड़ों की संख्या में किसान प्रतिदिन हजारों क्विंटल प्याज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। व्यापारियों द्वारा माल खरीदकर इसे प्रदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा हैं। गुरुवार को ही मंडी में 20 हजार क्विंटल से ज्यादा प्याज की आवक हुई। हालांकि प्याज के दाम 200 रुपए से 1200 रुपए प्रतिक्विंटल रहे।

सीजन निकल रहा, खराब होने का भय

जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष किसानों द्वारा रक्षाबंधन के बाद प्याज को मंडी में विक्रय कर दिया जाता हैं। इसके लिए कई किसान प्याज का स्टॉक करके भी रखते हैं। इस वर्ष भी किसानों ने प्याज का स्टॉक करके रखा और रक्षाबंधन के बाद से लगातार स्टॉक खाली किया जा रहा हैं। बताया गया कि अब प्याज के खराब होने की आशंका हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द अपनी उपज का बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कारण मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही हैं।

थोक मंडी के व्यापारियों के अनुसार शाजापुर की प्याज को विदेशों तक भी एक्सपोर्ट किया जाता रहा हैं, लेकिन वर्तमान में बांग्लादेश की बार्डर बंद होने और अन्य देशों की चिंताजनक हालत के कारण बॉर्डर कब तक खुलेगी इसके बारें में कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैं। किसानों का कहना है कि जब पूरी तरह प्याज खराब हो जाए और उसे फेंकने से अच्छा तो कम दाम में बेचना रहेगा। इस कारण बड़ी संख्या में किसान मंडी में पहुंच कर प्याज का विक्रय कर रहे हैं।

Next Post

धार जिले के किसान अब ब्लूबेरी उगाकर कमाएंगे लाखों, विभाग ने शुरू की पहल

Fri Sep 12 , 2025
धार, अग्निपथ। धार जिले में अब पारंपरिक खेती से हटकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई शुरुआत की गई है। उद्यानिकी विभाग ने जिले में सुपरफूड ब्लूबेरी की खेती को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। इस पहल के तहत, धार, मनावर और बदनावर में किसानों के समूह […]

Breaking News