कोयला फाटक से कंठाल, तेलीवाड़ा से मिर्जा नईम बेग मार्ग भी खोद डाला
उज्जैन, अग्निपथ। शहर का दुर्भाग्य है कि सालों से चल रहा सीवरेज लाइन डालने का कार्य टाटा कंपनी आज तक पूरा नहीं कर पाई है। अब एक बार फिर से जब उसने काम शुरु किया है तो पुराने शहर की मुख्य सडक़ो को खोद दिया है, जिसके चलते यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही में क्षेत्रीय नागरिको को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब टाटा कंपनी से सीवरेज लाइन डालने के लिये शहर का सबसे व्यस्तत मार्ग तेलवाड़ा से लेकर पूरा मिर्जा नईम बेग मार्ग खोद दिया है। जिसके चलते पूरे रोड़ पर मिट्टी फैली हुई है। शनिवार को एक हाथ ठेला सामान सहित गिर गया। स्कूली बसो को भी यहां से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि यहां पर जाम की स्थिति गंभीर समस्या बन गई है।
दूसरे रूटों से आने वालों को भी केवल निकास चौराहा मार्ग मिल रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर भी भारी जाम की स्थिति बन रही है। कंठाल से कोयलाफाटक और बियाबानी से तेलवाड़ा मार्ग भी खुदा पड़ा होने के कारण शहर के नागरिक अब निकास चौराहा पहुंच वाली मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। ऐसे में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
एक साथ कई मार्गों पर शुरु कर दिया काम
टाटा कंपनी ने अपने काम में तेजी लाते हुए कई प्रमुख मार्गों पर एकसाथ काम शुरु कर दिये हैं। जिसके चलते आवागमन की समस्या पैदा हो गई है। कई मार्गों पर सीवरेज का काम एकसाथ शुरु करना लोगों की समस्या बन गई है। स्थानीय नागरिक भी इस बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। कई जगहों पर टाटा कंपनी ने पेयजल पाइप लाइन को भी ध्वस्त कर दिया है। ऐसे में नागरिक शिकायत लेकर स्थानीय पार्षदों के पास जा रहे हैं।
जलकार्य समिति प्रभारी ने कंसल्टेंट एजेंसी पर लगाया आरोप
जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि कसल्टेंट आशीष जैन द्वारा टाटा के कार्यों की मानिटरिंग नहीं की जा रही है। जिसके चलते शहर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आयुक्त संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल को भी एक पत्र भेजा है जिसमें निवेदन किया गया है कि उज्जैन शहर की सीवरेज परियोजनाओं एवं अन्य आगामी परियोजनाओं हेतु प्रोजेक्ट मेनेजमेन्ट कंस्ल्टेंट मेसर्स शाह टेक्नीकल करल्टेंट को नियुक्त किया गया है।
उक्त कस्ल्टेंट के अंतर्गत रेसीडेंसियल इंजीनियर आशीष जैन एवं अन्य स्टाफ पूर्व में वेकोस में भी कार्यारत था। इनके द्वारा शासन द्वारा कराये जा रहे कार्यों को गंभीरता से नहीं लेते हुए अपने किये जाने वाले कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है जिसका खमियाजा पूरा शहर को उठाना पड़ रहा है। इनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों में मुख्य रुप से उज्जैन शहर की भूमिगत सीवरेज परियोजना अमृत 1.0 अतर्गत सीवरेज पाईप लाईन डालने का कार्य कराया जा रहा है।
इनके द्वारा प्रोजेक्ट का ठीक ढंग से मेनेजमेंट नहीं किये जाने से टाटा कंपनी द्वारा किये जाने वाले कार्य को लगभग बार समयावधि की वृद्धि की गई एवं टाटा कंपनी द्वारा अव्यवस्थित कार्य किये जाने से कई स्थानों पर शहर क नागरिकों को दुर्घटना का सामना भी करना पड़ा, जिससे शासन के विरुद्ध एवं आम लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है।
आशीष जैन को कई बार अपने किये गये एवं करावाये जाने वाले कार्यों के बारे में विभागीय बैठकों में कार्या को सही ढंग से काराये जाने हेतु निर्देशित किया गया किन्तु उनके द्वारा अपने कार्यों में रुचि न लेकर कार्यों में लापरवाही बरती जा रही हैं। इनके द्वारा टाटा कंपनी द्वारा किये जाने वाला कार्य पूर्ण रुप से समय सीमा में नही किया गया और इन्हें आज दिनांक तक विभाग एवं उज्जैन नगर निगम द्वारा लगभग 470 करोड़ के कामों में पुन: पी.डी.एम.सी. नियुक्त किया गया है।
