गदा पुलिया-मंछामन से इंदौर रोड तक के मार्ग निर्माण कार्य पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

नगर निगम के सिंहस्थ कार्यों सहित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार सुबह सिंहस्थ 2028 के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों और निर्माणरत मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने कोठी रोड, डी मार्ट के सामने महावीर नगर में चल रहे मार्ग निर्माण , गदा पुलिया-मंछामन से इंदौर रोड मार्ग निर्माण और कोयला फाटक से कंठाल, वी डी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण का निरीक्षण किया।

सिंह ने महावीर नगर में निर्माणाधीन मार्ग की तराई समय पर करने जिससे मार्ग मजबूत रहे, बिजली विभाग से समन्वय कर ट्रांसफार्मर जल्दी शिफ्ट करवाने, पाथ वे का निर्माण भी मार्ग निर्माण के साथ करने और चैंबर की हाइट रोड से ज्यादा ना हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गधा पुलिया-मंशामन से इंदौर रोड तक के मार्ग निर्माण के निरीक्षण के दौरान रिटेनिंग वॉल की क्यूरिंग अच्छे से ना होने के कारण सहायक यंत्री साहिल मेदावाले को रिटेनिंग वॉल में दरार आने पर कोर कटिंग करवाकर मजबूती चेक करने के निर्देश दिए और कार्य की सतत् मॉनिटरिंग और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की और लैब टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने निर्देश दिए कि आगामी निरीक्षण में मोबाइल टेस्टिंग लैब भी साथ रहेगी जिससे ऑन स्पॉट क्वालिटी चेकिंग हो सकेगी।

टाटा डे्रनेज का कार्य शीघ्रता से करे

कलेक्टर श्री सिंह ने कोयला फाटक से कंठाल और वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की टाटा सीवरेज के कार्य के साथ ही घरों के ड्रेनेज कनेक्शन कर कार्य शीघ्रता से करे। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार रहवासियों की सुविधा के लिए मार्ग चौड़ीकरण अंतर्गत ड्रेनेज, पाइप लाइन, पोल शिफ्टिंग, मार्ग निर्माण आदि कार्य दिन के साथ रात्रि में भी तेज गति से करने के निर्देश दिए।

मेडिकल कॉलेज की प्रगति पर संतुष्ट

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणरत मेडिकल कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और मेडिकल कॉलेज ब्लॉक का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। संबंधित कार्य एजेंसी के द्वारा जानकारी दी गई कि कार्य समय सीमा में लक्ष्यानुसार प्रगतिरत है। साथ ही कार्य की गुणवत्ता की नियमित जांच इनहाउस लैब और विभाग की अन्य लैब्स के द्वारा नियमित रूप से कर रिपोर्ट संधारित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की कार्य प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

टाटा ने सीवरेज लाइन के लिये शहर में हर जगह खोद दिये गड्ढे

Sat Sep 13 , 2025
कोयला फाटक से कंठाल, तेलीवाड़ा से मिर्जा नईम बेग मार्ग भी खोद डाला उज्जैन, अग्निपथ। शहर का दुर्भाग्य है कि सालों से चल रहा सीवरेज लाइन डालने का कार्य टाटा कंपनी आज तक पूरा नहीं कर पाई है। अब एक बार फिर से जब उसने काम शुरु किया है तो […]

Breaking News