गांधीसागर फेस्टिवल के दौरान मुख्यमंत्री के बैलून में लगी आग; डॉ. यादव सुरक्षित

मन्दसौर, अग्निपथ। मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लगने की घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री सुबह हॉट एयर बैलून में सवार हुए थे, लेकिन हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा होने के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका। इसी दौरान उसके निचले हिस्से में आग लग गई, जिसे कर्मचारियों ने तुरंत बुझाया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी अलर्ट हो गए और उन्होंने मुख्यमंत्री की ट्रॉली को सुरक्षित रखा, जिससे डॉ. यादव पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

गांधीसागर फेस्टिवल का किया था उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया था। रात में वे हिंगलाज रिसॉर्ट में ही रुके थे और क्रूज पर सवार होकर चंबल डैम के बैक वाटर एरिया का भी भ्रमण किया। शनिवार सुबह वे रिट्रीट पहुंचे, जहाँ उन्होंने बोटिंग का भी आनंद लिया।

सांसद के साथ बैलून में बैठे थे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून की रोमांचक सवारी के लिए तैयार थे। हालांकि, उस समय हवा की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका। जब बैलून में हवा भरी जा रही थी, वह नीचे झुक गया, जिससे उसके निचले हिस्से में आग लग गई। आग ठीक मुख्यमंत्री के नीचे लगी थी, जिसके चलते उनकी सुरक्षा टीम तुरंत अलर्ट हो गई और उन्होंने ट्रॉली को संभाले रखा। विशेषज्ञों और कर्मचारियों ने मिलकर तुरंत आग को बुझाया।

सुरक्षा मानकों का पालन किया गया: कलेक्टर

कलेक्टर अदिति गर्ग ने एक बयान जारी कर कहा कि हॉट एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री सिर्फ बैलून को देखने गए थे। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून गर्म हवा से चलता है और इसे उड़ाने के लिए हवा की रफ्तार शून्य होनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री के सवार होने के समय हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी, इस कारण बैलून ऊपर नहीं जा सका।

बैलून का कपड़ा फायर प्रूफ, पूरी तरह से सुरक्षित

हॉट एयर बैलून के पायलट इरफान ने बताया कि यह बैलून एलपीजी से चलता है और इसमें दो सिलेंडर लगते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैलून का कपड़ा फायर प्रूफ होता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। वे पिछले सात साल से इसे चला रहे हैं और केरल से इसकी ट्रेनिंग ली है।

यहीं सब कुछ है, विदेश जाने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गांधीसागर की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि यह महासागर के समान है और यहाँ प्राकृतिक वन्यजीव संपदा है। उन्होंने कहा कि यहाँ रात में रुककर उन्होंने जल गतिविधियों में हिस्सा लिया और पर्यटकों के लिए इसे स्वर्ग जैसा बताया। उन्होंने कहा कि जब यहीं ऐसी धरोहरें और स्पॉट हैं, तो विदेश जाने की क्या जरूरत है।

Next Post

फर्जी दस्तावेजों से गिरवी रखी कार को चोरी कर भागे, चार आरोपी गिरफ्तार

Sat Sep 13 , 2025
देवास, अग्निपथ। जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक स्विफ्ट डिजायर कार को गिरवी रखकर बाद में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र में दर्ज कार चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने […]

Breaking News