देवास, अग्निपथ। जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक स्विफ्ट डिजायर कार को गिरवी रखकर बाद में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र में दर्ज कार चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पहले कार को फर्जी नाम से गिरवी रखा, फिर रात में चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, 5-6 सितंबर की रात को एक स्विफ्ट डिजायर कार चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत 9 सितंबर को विजयागंज मंडी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की थी। जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि चोरी की गई कार तराना-कानीपूरा रोड पर मुंडाहेड़ा के पास खड़ी है।
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में गोविंद उर्फ गोला (24) निवासी उज्जैन, गोविंद यादव (26) निवासी घट्टिया, नागेश मालवीय (19) निवासी देवास और विशाल मालवीय (20) निवासी उज्जैन शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले असली मालिक के आधार कार्ड में हेरफेर किया और आरोपी गोविंद उर्फ गोला ने खुद को संजय कुमार मालवीय बताकर फरियादी रवि मंडलावदिया को कार 1.40 लाख रुपये में गिरवी रख दी।
कुछ दिनों बाद गिरोह ने रात के समय कार चुरा ली और फरार हो गए। आरोपियों ने गिरवी सौदे में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। मामले में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और चोरी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को 10 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
