उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर का इतना विकास देखकर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है। वे इंदौर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थी जहां से उज्जैन पहुंची और भगवान महाकाल के दर्शन किए।
जयाप्रदा अभिनेत्री के साथ अब राजनीति में भी है। वे भाजपा से जुड़ी है।
मंदिर पहुंचकर उन्होंने गर्भगृह के बाहर से दर्शन कर महाकाल का आशीर्वाद लिया। जयाप्रदा ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान किया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। आकाश पुजारी ने उनका पूजन कराया। जयाप्रदा ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां के अपमान का मुद्दा उठाया। यह दुख की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लिए जो त्याग किया है, वो कोई नहीं कर सकता। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जयाप्रदा का सम्मान किया।
हैदराबाद के भक्तों ने महाकाल में 5 लाख के चांदी के आभूषण दान दिए
महाकाल मंदिर में रविवार को हैदराबाद से आए भक्तों ने कामाख्या-भैरव उपासक फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से करीब 5 लाख रुपए कीमत के चांदी के आभूषण दान किए। जिसमें चांदी का एक मुकुट, कुंडल, त्रिशूल और बिल्वपत्र शामिल है। आभूषणों का कुल वजन 3,628.600 ग्राम है। मंदिर प्रबंध समिति नंदी हॉल में उक्त सामग्री प्राप्त कर भक्तों का सम्मान कर प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया।
