437 वारंट तामिल किए, जिलाबदर आरोपी भी सीमाक्षेत्र में घूमते पकड़ाए
उज्जैन, अग्निपथ। संभाग के चार जिलों में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि डेढ़ हजार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की फोर्स गुंडों के खिलाफ कांबिंग गश्त पर निकली। एडीजी के निर्देश पर चले इस अभियान में पुलिस ने 449 वारंट तामिल किए और 2 जिलाबदर भी पकड़े हैं जो सीमाक्षेत्र में ही घूमते पाए गए हैं।
पिछले कुछ माह में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जिले के बाहर से आकर बदमाश अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए संभाग में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि उज्जैन संभाग के जिले उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा में सघन चैकिंग एवं गश्त अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की तैनाती संवेदनशील क्षेत्रों, मुख्य मार्गों चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सीमावर्ती इलाकों पर की गई। कांबग गश्त के दौरान उज्जैन जिले में 72 स्थायी वारंटी और 111 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए, कुल मिलाकर 183 वारंट तामिल किए।
महाकाल थाना और उन्हेल थाना क्षेत्र में दो जिला बदर बदमाशों को सीमावर्ती क्षेत्रों में घूमते पाया गया। देवास जिले में 57 स्थायी और 78 अस्थायी कुल मिलाकर 135 वारंट तामिल किए। आगर मालवा जिले में 3 स्थायी और 12 गिरफ्तारी वारंट कुल मिलाकर 15 वारंट तामिल किए। शाजापुर जिले मे 51 स्थायी और 65 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए। संभाग में कुल 183 स्थायी और 266 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए इस तरह कुल मिलाकर 449 वारंट तामिल किए गए।
