नलखेड़ा, अग्निपथ। स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय, नलखेड़ा में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने मिलकर आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा का सम्मान किए बिना राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। डॉ. सर्वेश व्यास ने हिंदी को हमारी संस्कृति और सभ्यता की आत्मा बताते हुए कहा कि यह भाषा हमें एक-दूसरे से जोड़ती है और हमारी पहचान को मजबूत बनाती है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता
हिंदी दिवस पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनके परिणाम इस प्रकार हैं।
निबंध प्रतियोगिता:
- पहला स्थान: कृष्णा कुंभकार (बीएससी प्रथम वर्ष)
- दूसरा स्थान: जया बैरागी (बीएससी प्रथम वर्ष)
- तीसरा स्थान: रिद्धिमा भंडारी
पोस्टर प्रतियोगिता:
- पहला स्थान: नीतू मेवाड़ा (बीए तृतीय वर्ष)
- दूसरा स्थान: निहारिका टेलर (बीए प्रथम वर्ष)
स्लोगन प्रतियोगिता:
- पहला स्थान: नीतू मेवाड़ा (बीए तृतीय वर्ष)
- दूसरा स्थान: अंशु मेवाड़ा (बीए तृतीय वर्ष)
- तीसरा स्थान: निहारिका टेलर (बीए प्रथम वर्ष)
हिंदी भाषा साहित्य प्रश्न मंच प्रतियोगिता:
- पहला स्थान: उमा राजपूत (बीए प्रथम वर्ष)
- दूसरा स्थान: जया बैरागी (बीएससी प्रथम वर्ष)
- तीसरा स्थान: अर्चना गुर्जर (बीए प्रथम वर्ष)
आमंत्रण पत्र प्रतियोगिता (स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ):
- पहला स्थान: अर्चना गुर्जर (बीए प्रथम वर्ष)
- दूसरा स्थान: शीतल झलाया (बीए प्रथम वर्ष)
- तीसरा स्थान: भावना मालवीय
निबंध प्रतियोगिता (स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ):
- पहला स्थान: उमा राजपूत (बीए प्रथम वर्ष)
- दूसरा स्थान: सुरभि गवली (बीए द्वितीय वर्ष)
- तीसरा स्थान: अर्चना गुर्जर (बीए प्रथम वर्ष)
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र चावरे ने किया और आभार डॉ. सुखदेव बैरागी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. बलवंत सिंह दांगी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री अभि गुर्जर सहित कई छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल धरोला में मनाया गया हिंदी दिवस
नलखेड़ा। हिंदी दिवस कार्यक्रम के निमित्त पी एम श्री शासकीय हाईस्कूल धरोला में सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी हिंदी पाठ्यपुस्तक की कविताओं का लय के साथ वाचन किया एवं सुमधुर स्वर में गाकर सुनाया।
इस अवसर पर हिंदी विषय के अध्यापक हेमराज पाटीदार ने देशभक्ति ओजस्वी गीत के साथ हिंदी दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला एवं वर्तमान समय में हिंदी भाषा तथा देवनागरी लिपि के महत्व को स्पष्ट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल विश्वकर्मा ने मातृभाषा हिंदी के प्रति समर्पण, अनुराग एवं प्रेम विकसित करने की बात पर बल दिया तथा मातृभाषा हिंदी को संस्कृति से जोड़कर देखने की बात कही।
इस अवसर पर दीपिका, शिवानी, पूनम गोस्वामी, अर्चना प्रजापति, रानी, यशिका, शोभा शर्मा, निशा गोस्वामी, निशा बामनिया, अर्पिता, मोहन मेघवाल, विशाल मालवीय, धीरज मालवीय, गौरी वैष्णव, बलराम, ऋतेश बामनिया, खुशी लववंशी आदि छात्र-छात्राओं ने कविताओं की प्रस्तुति दी गई
