मामूली बात पर चली तलवार, पांच लोग घायल

कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर दर्ज किया मामला

शाजापुर, अग्निपथ। नगर के नयापुरा क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद दीवार में किल ठोकने की बात पर हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार सईद खा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी सकील खा दीवार में कील ठोक रहे थे। सईद ने दीवार हिलने की शिकायत करते हुए ड्रिल मशीन का उपयोग करने की सलाह दी। इस पर सकील खा भडक़ गए। सकील, उनके बेटे आसू और कासिम ने सईद पर हमला कर दिया। आसू तलवार लेकर आया और सईद के भाई साजिद पर वार किया। इस हमले में साजिद की दाहिने हाथ की पहली अंंगुली कट गई।

दूसरे पक्ष से कासिम खा ने शिकायत दर्ज कराई कि सईद और उनके बेटे जफर ने चाकू से हमला किया। बीच-बचाव करने आए सकील खा और उनके रिश्तेदार अजहर को सज्जू खा ने तलवार से घायल कर दिया। अजहर के सिर में चोट आई। झगड़े में कुल 4 से 5 लोग घायल हुए। स्थानीय निवासी ताजू राठी और जिल्लू पहलवान ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अनुसार पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

किसानों ने मंडी में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Mon Sep 15 , 2025
कृषि मंडियों में साल भर समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए शाजापुर, अग्निपथ। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। टंकी चौराहा स्थित मंडी में एकत्रित होकर किसान पैदल और ट्रैक्टर रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपा। […]

Breaking News